Tilak Varma: तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जिस प्रकार से बल्लेबाजी की, उसका हर कोई दीवाना हो गया. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. खास बात यह रही कि उन्होंने अंत तक नाबाद रहकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया. अब उनकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. यही नहीं, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उनमें कप्तान बनने की भी काबिलियत बताई है.
सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
सुनील गावस्कर ने तिलक वर्मा की शानदार पारी के बाद कहा कि उन्होंने आज जैसी पारी खेली, वह उनके खेल की परिपक्वता को दिखाती है. एक समय भारतीय टीम दबाव में थी, लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया. उन्होंने शांत दिमाग रखते हुए स्थिति को समझा. पहले संजू के साथ पार्टनरशिप की, फिर शिवम दुबे के साथ अहम रन बनाए. बीच में जरूरी बाउंड्री भी लगी, जिससे दबाव खत्म हो गया. यह उनकी काबिलियत है, और इसलिए मैं कहूंगा कि ऐसे ही वह खेलते रहे तो हो सकता है कि भविष्य में उन्हें लीडरशिप रोल के बारे में भी देखा जाए.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: जीत के बाद टीम इंडिया ने ट्रॉफी और मेडल लेने से किया इनकार, खड़ा हुआ एक नया विवाद
ऐसे दिलाई भारत को जीत
दरअसल, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.01 ओवर में 146 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन साहिबजादा फरहान ने बनाए. उन्होंने 38 गेंद में 57 रन बनाए थे. इसके अलावा फखर जमान ने भी 35 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 10 रन पर ही दो बड़े झटके लग चुके थे. अभिषेक शर्मा 5 बनाकर आउट हो गए थे, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. इसके बाद मोर्चा तिलक वर्मा ने संभाला. उन्होंने संजू सैमसन के साथ पहले अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
इसके अलावा उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 53 गेंदों में 69 रन बना दिए. उन्होंने तीन चौके के अलावा चार छक्के भी जमाए. वहीं, संजू सैमसन ने 21 गेंद में 24 और शिवम दुबे ने 22 गेंद में 33 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया का बेड़ा पार कराया और एशिया कप का चैंपियन भी बनाया.