---विज्ञापन---

खेल

तीन खिलाड़ी पलट सकते हैं IPL 2025 में RCB की तकदीर, चैंपियन बनाने का रखते हैं दमखम

आईपीएल 2025 में आरसीबी पहले खिताबी की आस के साथ एक बार फिर मैदान पर उतरेगी। तीन नए खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस बार किस्मत पलट सकते हैं।

Author Edited By : Shubham Mishra Mar 14, 2025 14:55
RCB

RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन हो चुके हैं, लेकिन आरसीबी की झोली में आजतक एक ट्रॉफी नहीं आ सकी है। टीम ने तीन बार फाइनल तक का सफर भी तय किया है, पर हर बार ख्वाब अधूरा ही रह गया है। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन्स एक बार फिर टीम से ट्रॉफी के इस सूखे को खत्म करने की उम्मीद करेंगे। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में इस बार सूझबूझ के साथ प्लेयर्स को चुना है। नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी के पास तीन ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो आईपीएल 2025 में टीम की तकदीर को पलटने का दमखम रखते हैं।

1. फिल सॉल्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने में फिल सॉल्ट ने अहम योगदान दिया था। सॉल्ट ने केकेआर को वो शुरुआत दी थी, जिसके दम पर टीम स्कोर बोर्ड पर बड़े टोटल खड़े करने और चेज करने में सफल रही थी। सॉल्ट के बल्ले से पिछले सीजन खेले 12 मैचों में 182 के स्ट्राइक रेट से 435 रन निकले थे। अब अगर इंग्लिश ओपनर का बल्ला आरसीबी के लिए भी इसी तरह से चला तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोकना आसान नहीं होगा।

---विज्ञापन---

2. भुवनेश्वर कुमार

आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार के अनुभव पर बड़ा दांव खेला है। भुवी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है। भुवनेश्वर के पास शुरुआत ओवरों के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी किफायती गेंदबाजी करने का हुनर मौजूद है। टीम इंडिया का यह तेज गेंदबाज साल 2017 में चैंपियन बनी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। भुवनेश्वर आरसीबी की गेंदबाजी को वो धार दे सकते हैं, जिसकी आरसीबी को पिछले कई साल से दरकार थी।

3. टिम डेविड

आरसीबी के पास हर साल टॉप और मिडिल ऑर्डर में तो धांसू बल्लेबाजों की फौज मौजूद रहती है, लेकिन फिनिशर की कमी साफतौर पर टीम को खलती रही है। दिनेश कार्तिक ने पिछले दो सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में टिम डेविड आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बड़ा ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। डेविड अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चंद ओवरों में मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं और वह अपने हुनर का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए कई बार कर चुके हैं।

 

 

 

First published on: Mar 14, 2025 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें