AFG vs ENG Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर मैच के साथ ही नया रिकॉर्ड कायम हो रहा है। एक ही दिन में हम और आप टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनते और चेज होते देख चुके हैं। पाकिस्तान की धरती पर खेली जा रही इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजों का अब तक राज रहा है। लाहौर में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में इब्राहिम जादरान ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। जादरान की सेंचुरी से टूर्नामेंट में वो कमाल हो गया, जो चैंपियंस ट्रॉफी में इससे पहले सिर्फ दो ही बार हो सका है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुआ कमाल
दरअसल, इब्राहिम जादरान के बल्ले से निकला शतक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां शतक है। सिर्फ पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम है,जिसके किसी भी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अब तक शतक नहीं लगाया है। टूर्नामेंट के इतिहास में यह महज दूसरा मौका है, जब एक सीजन में 10 शतक लगे हैं। इससे पहले साल 2017 और 2002 में बल्लेबाजों ने 10 शतक लगाए थे। इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 146 गेंदों पर 177 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान जादरान ने 12 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जमाए। जादरान के आगे इंग्लिश टीम का हर गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आया। जोफ्रा आर्चर को जादरान ने खासतौर पर निशाने पर लिया और उनके एक ही ओवर में 20 रन ठोके।
Most Hundreds in a Single Champions Trophy edition:
In 2025 CT – 10*
---विज्ञापन---In 2017 CT – 10
In 2002 CT – 10
– 2025 CHAMPIONS TROPHY GOING TO BE HISTORIC..!!!! 🙌 pic.twitter.com/0LSUqQbCtb
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 26, 2025
Ibrahim Zadran registers his sixth ODI 💯#ChampionsTrophy #Afghanistan #ENGvAFG pic.twitter.com/pQDhmLuVEY
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 26, 2025
जादरान के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
इब्राहिम जादरान चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 22 फरवरी को बेन डकेट द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला। डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 165 रन की धांसू पारी खेली थी। इसके साथ ही अफगानिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी जादरान के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने 2022 में बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। जादरान की आतिशी पारी के बूते अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन लगाए हैं।