---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: 3 बड़ी ‘गलती’ और हार गई टीम इंडिया, इंग्लैंड को मिली 2-1 की बढ़त

India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम 22 रनों से पीछे रह गई और इंग्लैंड ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम को इन 3 गलतियों की वजह से हार का सामना करना पड़ा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 14, 2025 22:04

IND vs ENG: 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन जीत इंग्लैंड को मिली। इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया को 3 बड़ी गलतियों की वजह से मुकाबला गंवाना पड़ा। आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

यशस्वी जायसवाल का फ्लॉप शो

भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 193 रन चाहिए थे। ऐसे में भारत की ओर से पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की थी। लेकिन यशस्वी जायसवाल गैर जिम्मेदराना शॉट खेलकर 0 रन पर ही चलते बने। उन्होंने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया था। लेकिन बाएं हाथ का बल्लेबाज सफल नहीं हो सका। इस वजह से भारत को खराब शुरुआत मिली। इंग्लैंड के गेंदबाजों को यहां से गेम में बने रहने का मौका मिल गया।

चौथे दिन 4 विकेट खो देना

चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानादार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को दूसरी पारी में 192 रन पर ही रोक दिया। ऐसे में भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही 4 विकेट गंवा दिए। इन 4 विकेटों में जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल और आकाशदीप का विकेट शामिल था। भारतीय टीम को आखिरी सेशन में संयम भरी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस तरह इंग्लैंड ने चौथे दिन वापसी कर ली।

---विज्ञापन---

पांचवें दिन की खराब शुरुआत

पांचवें दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया को 3 बड़े झटके बैक टू बैक लगे। केएल राहुल, ऋषभ पंत वाशिंगटन सुंदर जल्द ही पवेलियन लौट गए। राहुल ने 58 गेंदों में 39 रनों की अहम पारी खेली। लेकिन वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए। इसके अलावा ऋषभ पंत 12 गेंदों में 9 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं दूसरी पारी में 4 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर ने भी बल्लेबाजी में निराश किया। उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया और 0 रन पर पवेलियन लौटे।

First published on: Jul 14, 2025 10:04 PM

संबंधित खबरें