The Hundred 2025: इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड 2025 लीग खेली जा रही है। सीजन के बीच लंदन स्पिरिट टीम को नया डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मिला है। लंदन स्पिरिट के नए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ भी खास कनेक्शन है। इसके अलावा ये शख्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ भी काम कर चुका है। आखिर कौन बना है द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट का नया डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट चलिए हम आपको बताते हैं।
मो बोबाट बने लंदन स्पिरिट के नए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट
द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट टीम ने मो बोबाट को नया डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट चुना है। आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में भी मो बोबाट डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा मो बोबाट इंग्लैंड टीम के परफॉरमेंस डायरेक्टर भी रह चुके हैं। लंदन स्पिरिट का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनने के बाद मो बोबाट ने कहा “ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे लंदन स्पिरिट के साथ जुड़ने का मौका मिला है। इस टीम के क्रिकेट भविष्य को आकार देने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। इसके अलावा मैं टीम के लिए मैदान के अंदर और बाहर कुछ खास तैयार करने के बारे में भी सोच रहा हूं।”
MCC and the Tech Titans have today announced that London Spirit will be retaining its name, along with the exciting appointment of Mo Bobat as the team’s new Director of Cricket from October onwards. https://t.co/cI02BnXkjY pic.twitter.com/izdXa1H8zs
---विज्ञापन---— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 11, 2025
इस सीजन ऐसा रहा लंदन स्पिरिट का प्रदर्शन
द हंड्रेड 2025 में अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में 1 मैच में जीत मिली है। फिलहाल 4 अंक के साथ लंदन स्पिरिट की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर बनी हुई है।
इस बार टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में हैं। बीते दिन लंदन स्पिरिट को अपने इस सीजन के तीसरे मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup में शतक और शून्य पर आउट होने वाला इकलौता खिलाड़ी कौन? इस बार नहीं टीम का हिस्सा