WTC Final Scenario: पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया के तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच में भी हार मिली थी। ऐसे में अब भारत के लिए फाइनल तक की राह मुश्किल हो गई है। अगर टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने है तो उन्हें अपना बेस्ट गेम खेलना होगा।
अभी भी प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है टीम इंडिया
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया इस समय टॉप पर है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। टीम इंडिया के इस समय 62.82 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 62.50 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। इसके बाद पॉइंट टेबल में श्रीलंका तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें पायदान पर है।
Moments in Pune! 📸#INDvNZ #CricketNation pic.twitter.com/glKvto4h22
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 26, 2024
---विज्ञापन---
ऑस्ट्रेलिया में जीत से बनेगी बात
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली लगातार दो हार से टीम इंडिया के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो उसे अब कम से कम चार मैच जीतने होंगे। टीम इंडिया को अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतने पर होगी। इसके अलावा टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया को कम से कम 3 मुकाबले जीतने होंगे।
New Zealand take an unassailable 2-0 lead as India lose their first Test series at home since 2012.#WTC25 | #INDvNZ 📝: https://t.co/Kl7qRDguyN pic.twitter.com/ASXLeqArG7
— ICC (@ICC) October 26, 2024
टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए समीकरण सीधा है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के घर में हराना होगा। अगर टीम इंडिया ऐसा नही कर पाती है तो उसे अन्य टीमों पर निर्भर रहना होगा। टीम इंडिया की हालिया फॉर्म को देखते हुए फिलहाल ये बहुत मुश्किल लग रहा है।