---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: नया कप्तान, स्क्वॉड में होंगे युवा नाम, इंग्लैंड दौरे पर दिखेगी नई टीम इंडिया!

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम बदली हुई नजर आएगी। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया नए टेस्ट कैप्टन की अगुवाई में उतरेगी।

Author Shubham Mishra Updated: May 9, 2025 21:45
IND vs ENG

IND vs ENG: इंग्लैंड की धरती पर होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का ऐलान जल्द होना है। इस दौरे पर टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी। रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम नए कप्तान की अगुवाई में इंग्लिश सरजमीं पर खेलती हुई नजर आएगी। टीम इंडिया के नए टेस्ट कैप्टन बनने की रेस में जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसके साथ ही इस टूर पर कुछ युवा प्लेयर्स को भी मौका दिया जा सकता है। वहीं, करुण नायर की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।

टीम इंडिया को मिलेगा नए कप्तान

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा था कि सिलेक्टर्स पहले ही मन बना चुके थे कि इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान रोहित नहीं संभालेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इसी के चलते रोहित ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया। रोहित के बाद नए टेस्ट कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल और बुमराह का नाम सबसे आगे चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल ज्यादा मजबूत दावेदार दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का नए टेस्ट कैप्टन की अगुवाई में खेलना तय है।

---विज्ञापन---

करुण नायर की हो सकती है वापसी

इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर की लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। करुण भारत की सफेद जर्सी में आखिरी बार साल 2017 में खेले थे। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, करुण का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में कमाल का रहा है। विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में करुण का रनों का अंबार लगाया था।

साई सुदर्शन के नाम पर भी चर्चा

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को भी इंग्लैंड दौरे पर मौका दिया जा सकता है। सुदर्शन ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। सुदर्शन की बल्लेबाजी में आक्रामकता के साथ-साथ सूझबूझ भी नजर आई है। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप को भी इंग्लैंड टूर के लिए चुनी जाने वाली टीम में मौका मिल सकता है।

---विज्ञापन---
First published on: May 09, 2025 09:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें