---विज्ञापन---

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले क्या टीम इंडिया में पड़ी फूट? हेड कोच के बर्ताव से नाखुश विकेटकीपर बल्लेबाज!

20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से हिला देने वाली खबर सामने आ रही है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 18, 2025 20:12
Gautam Gambhir

Team India CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ही भारतीय क्रिकेट फैन्स को हिला देने वाली खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। टीम का एक बल्लेबाज हेड कोच गौतम गंभीर से खुश नहीं है। इस प्लेयर का कहना है कि वनडे फॉर्मेट में उसके करियर से खिलवाड़ किया जा रहा है और वह किसी बाहरी कारण की वजह से ही प्लेइंग 11 में बाहर चल रहा है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 20 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ना है और उससे पहले लीक हुई इस खबर ने दुबई से लेकर भारत तक सनसनी फैला दी है।

गंभीर से नाखुश विकेटकीपर बल्लेबाज

टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार एक सूत्र ने बातचीत करते हुए बताया है कि टीम इंडिया के खेमे में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। भारतीय टीम का एक विकेटकीपर बल्लेबाज हेड कोच गौतम गंभीर से खासा नाखुश है। रिपोर्ट की मानें तो विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि उसे प्लेइंग 11 में किसी बाहरी कारण की वजह से जगह नहीं दी जा रही है। यानी बैटर का कहना है कि उसके एकदिवसीय करियर से खिलवाड़ किया जा रहा है। हालांकि, इस प्लेयर के नाम का खुलासा रिपोर्ट में नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

कीपर के तौर पर पहली पसंद केएल राहुल

वनडे फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार केएल राहुल पर भरोसा दिखा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में भी राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आए थे। सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गौतम गंभीर ने भी साफ कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में कीपर के तौर पर राहुल टीम की पहली पसंद होंगे। राहुल के इस रोल में खेलने की वजह से ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा है। ऋषभ ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2024 में खेला था। इसके बाद से उन्हें 50 ओवर के फॉर्मेट में अपनी काबिलियत दिखाने का चांस नहीं मिल सका है।

राहुल ने किया है प्रभावित

केएल राहुल को साल 2023 में भारत की सरजमीं पर खेले गए वनडे विश्व कप में बतौर विकेटकीपर इस्तेमाल किया गया था। राहुल टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर एकदम खरे उतरे थे और उन्होंने 11 मैचों में 75 की औसत से खेलते हुए 452 रन ठोके थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले थे। इसके बाद से कीपर के तौर पर वनडे में टीम मैनेजमेंट ने लगातार राहुल पर भरोसा दिखाया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 18, 2025 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें