IND vs ENG: भारतीय टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज 4-1 से अपने नाम करने के बाद अब 3 मैचों की होने वाली वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। 6 फरवरी को नागपुर में पहला मैच खेला जाएगा, जिसकी कमान रोहित शर्मा के पास है। पहले वनडे से ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का पत्ता साफ हो सकता है। पंत की जगह पर केएल राहुल, जबकि जडेजा की जगह पर अक्षर पटेल खेल सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल मोर्चा संभाल सकते हैं, जबकि नंबर 3 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं 5 नंबर पर राहुल बल्लेबाजी कर सकते हैं, जबकि लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पाड्या, वाशिंगटन सुदंर और अक्षर पटेल का खेलना लगभग तय है।
वहीं स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के अलावा सुंदर के पास हो सकता है। तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।