---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने ओमान के खिलाफ हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम, दुनिया की दूसरी टीम बनी मेन इन ब्लू

India vs Oman: भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 में 19 सितंबर को मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने खास मुकाम हासिल कर लिया. भारतीय टीम बड़ा कारनामा करने वाली पाकिस्तान के बाद दूसरी टीम बन गई। भारत से पहले ये कारनामा केवल पाकिस्तान ने ही किया था। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 20, 2025 00:29

India vs Oman: एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम सुपर-4 में अपनी जगह बना चुकी है. टीम इंडिया के लिए ये मैच महज औपचारिकता है. अब तक भारतीय टीम ने एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. पहले टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. इसके बाद मेन इन ब्लू ने पाकिस्तान को रौंदा. अब 19 सितंबर को भारतीय टीम ओमान के खिलाफ उतर चुकी है. हालांकि भारतीय टीम ने इस मैच में इतिहास रच दिया.

भारतीय टीम ने हासिल किया खास मुकाम

भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया. ओमान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम अपना 250वां मुकाबला खेलने के लिए उतरी. भारतीय टीम पाकिस्तान के बाद सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई. भारत से ज्यादा मैच पाकिस्तान ने खेले हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अब तक 275 टी-20 मैच खेले हैं.

---विज्ञापन---

भारतीय टीम ने इससे पहले खेले गए 249 मैच में 166 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि टीम को 71 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 6 मैच टाई रहे हैं और 6 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला है।

2 बार भारत ने जीता विश्व कप

भारत ने अब तक 2 बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप 2007 एमएस धोनी की अगुवाई में जीता था, जबकि साल 2024 में भारत ने दूसरा खिताब अपने नाम किया था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करने वाले शाह फैसल कौन? स्विंग से मचाया हाहाकार

भारत ने बनाए 188 रन

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए हैं. टीम की ओर से संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों में 56 रन बनाए. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों में 38 रन बनाए. वहीं तिलक वर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया. खास बात ये रही कि टीम इंडिया की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे. उन्होंने अपने सभी बल्लेबाजों को पहले बैटिंग के लिए उतारा. इसके बाद भारतीय गेंदबाज पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे.

ये भी पढ़ें:-IND vs Oman: संजू का शॉट बन गया हार्दिक के लिए ‘मनहूस’, अपनी विकेट का सिर्फ तमाशा देखते रह गए पांड्या!

First published on: Sep 19, 2025 11:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.