टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में फैंस विराट कोहली को रोहित शर्मा को खेलते हुए नहीं देख पा रहे हैं। इस सीरीज से पहले ही दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए अपने सभी फैंस को निराश कर दिया था। उसी के बाद से फैंस को उनके मैदान पर उतरने का इंतजार है। फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच वनडे और टी20 सीरीज को लेकर चर्चा जोरों से चल रही है। अगस्त के महीने में दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आयोजन किया जा सकता है जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे।
INDIA VS SRI LANKA IN AUGUST. 🇮🇳
---विज्ञापन---– India could play 3 ODIs and 3 T20is in Sri Lanka in August. (Newswire). pic.twitter.com/ic4M7FtrsX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 9, 2025
---विज्ञापन---
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हुई पोस्टपोन
दरअसल, क्रिकेट के बिजी शेड्यूल में कोई विंडो खाली नहीं रहती है लेकिन भारत की बांग्लादेश के साथ अगस्त के महीने में होने वाली 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज साल 2026 अगस्त तक पोस्टपोन कर दी गई है। इसका कारण बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक तनाव को माना जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका प्रीमियर लीग को भी पोस्टपोन किया गया है। इसी के चलते दोनों देशों के लिए अगस्त की विंडो खाली है। न्यूजवायर की खबर के मुताबिक श्रीलंका और भारत के क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में आए थे नजर
विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे। दोनों ही खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया था। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित की 76 रनों की पारी को कोई अभी तक भुला नहीं पाया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल से विश्व कप का खिताब जीतने के बाद ही संन्यास ले लिया था और अब दोनों भारत के लिए केवल वनडे मुकाबले खेलते हैं।
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, खूंखार खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री