Haris Rauf: भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को एशिया कप 2025 में सुपर 4 के तहत मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को धूल चटा दी. इस मैच में पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने आपा खोया और भारतीय खिलाड़ियों से लड़ने के लिए उतारू दिखे. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान विवादित इशारा भी किया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था. अब भारतीय टीम के सहायक कोच ने रऊफ की घटिया हरकत पर टीम इंडिया की ओर से पहला रिएक्शन दिया है.
रऊफ ने की थी घटिया हरकत
बाउंड्री लाइन पर जब हारिस फील्डिंग कर रहे थे, तब फैंस उन्हें कोहली-कोहली कह कर चिढ़ा रहे थे. इसी बीच रऊफ ने अपनी घटिया सोच का परिचय दिया और भारत के खिलाफ विवादित इशारे किए. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था. ऐसे में अब टीम इंडिया के सहायक कोच ने रऊफ की इस हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
24 सितंबर को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 में अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. इससे एक दिन पहले यानी 23 सितंबर को भारतीय टीम की ओर से सहायक कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें पत्रकारों ने उनसे हारिस के विवादित इशारों को लेकर सवाल पूछा, जिसका जवाब कोच ने दिया. उन्होंने इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि हारिस ने जो कुछ किया, वह हमारी चिंता का विषय नहीं था. हमने बल्ले से संघर्ष किया और उन्हें अपनी ताकत दिखाई.
ये भी पढ़ें: UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे युवराज चौधरी, पिछले सीजन बल्ले से जमकर लूटी थी महफिल
भारत ने खेल से दिया जवाब
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और शुभमन गिल के बीच इस मैच में तीखी बहस हुई थी, इसके अलावा अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ भी मैदान पर भिड़ गए थे, लेकिन शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने दोनों को जवाब अपनी शानदार बल्लेबाजी से दिया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में सबसे अहम किरदार प्ले किया.