---विज्ञापन---

कोहली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, टीम को जिता चुका है वर्ल्ड कप

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सिद्धार्थ ने साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू किया था।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 28, 2024 19:20
Share :
Siddharth Kaul

Siddharth Kaul Retirement: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सिद्धार्थ ने साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू किया था। सिद्धार्थ ने साल 2008 में टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में अहम किरदार निभाया था। सिद्धार्थ ने भारत की ओर से तीन वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था। इसके बाद से सिद्धार्थ भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी सिद्धार्थ के नाम पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

सिद्धार्थ ने किया संन्यास का ऐलान

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सिद्धार्थ ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। वनडे क्रिकेट में तेज गेंदबाज ने तीन मैच खेले, लेकिन इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं निकाल सके। वहीं, सिद्धार्थ ने भारत के लिए तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने कुल चार विकेट चटकाए। हालांकि, लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहने की वजह से सिद्धार्थ भारतीय टीम से बाहर हो गए और उसके बाद कमबैक नहीं कर सके। सिद्धार्थ ने विराट कोहली की कप्तानी में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वर्ल्ड स्टेज पर वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

2008 चैंपियन टीम का रहे थे हिस्सा

साल 2008 में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कैप्टेंसी में अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था। सिद्धार्थ कौल भी इस टीम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने गेंद से अहम किरदार निभाया था। सिद्धार्थ ने आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी से खूब रंग जमाया। इंडियन प्रीमियर लीग में तेज गेंदबाज ने कुल 54 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 58 विकेट अपने नाम किए। सिद्धार्थ का आईपीएल में इकॉनमी 8.59 का रहा। वह सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 28, 2024 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें