Team India Champion: भारत से लेकर दुबई तक आतिशबाजी शुरू हो चुकी है। 140 करोड़ भारतीय फैन्स जश्न में डूब चुके हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम कर लिया है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चारों खाने चित करते हुए 4 विकेट से मैदान मारा। कीवी टीम से मिले 252 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम का सेलिब्रेशन मैदान पर ही शुरू हो गया। चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले रविंद्र जडेजा हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के साथ गंगनम डांस करते हुए दिखाई दिए। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा स्टंप के साथ डांडिया खेलते हुए नजर आए।
One Team
One Dream
One Emotion!---विज्ञापन---🇮🇳🇮🇳🇮🇳#TeamIndia pic.twitter.com/MbqZi9VGoG
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
---विज्ञापन---
जश्न में डूबी टीम इंडिया
जडेजा के बल्ले से निकले चौके के साथ ही भारतीय खेमे में जश्न शुरू हो गया। विराट कोहली चैंपियन बनने के साथ ही ड्रेसिंग रूम की बालकनी में ही उछल पड़े। वहीं, बाकी प्लेयर्स भी ग्राउंड की तरफ दौड़ पड़े। जडेजा हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के साथ ही बीच मैदान पर गंगनम डांस करते हुए दिखाई दिए। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा स्टंप के साथ डांडिया डांस करते हुए नजर आए। सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जडेजा और राहुल को गले से लगाया और जीत के जश्न में कूदते हुए दिखाई दिए। कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया को दूसरी आईसीसी ट्रॉफी दिलाने के बाद बेहद खुश नजर आए।
India wins in style!🇮🇳
A complete team effort, brilliant execution, and a well-earned victory.
Keep roaring, Men in Blue! 🔥🏏 pic.twitter.com/eoGyj2Irjp
— Manoj Padha (@ManojPadha) March 9, 2025
तीसरी बार टीम इंडिया बनी चैंपियन
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर तीसरी बार कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 251 रन लगाए। भारतीय स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाया। वरुण और कुलदीप ने मिलकर चार विकेट झटके और बीच के ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी की। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। रोहित-गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 83 गेंदों पर 76 रन ठोके। नंबर चार पर श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर गजब का संयम दिखाते हुए 62 गेंदों पर 48 रन जड़े। अंतिम ओवरों में केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 34 रन जडे़।