---विज्ञापन---

खेल

Year Ender 2025: T20 World Cup से लेकर FIFA विश्व कप तक, 2026 बनेगा सुपर स्पोर्ट्स ईयर, खेले जाएंगे ये 10 बड़े टूर्नामेंट

Top 10 Sports Events 2026: साल 2025 में खेल के कई बड़े टूर्नामेंट खेले गए. फैंस ने इस साल जमकर खेलों का लुत्फ उठाया. साल 2026 में भी कई बड़े इवेंट होने वाले हैं. इनमें टी-20 विश्व कप के अलावा फीफा वर्ल्ड कप भी शामिल है. इसके अलावा महिला टी-20 विश्व कप भी साल 2026 में खेला जाएगा.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Dec 21, 2025 18:13
T20 World Cup And Fifa World Cup 2026
T20 World Cup And Fifa World Cup 2026

Top 10 Sports events 2026: साल 2025 खेलों के लिए यादगार साल बना. इस साल कई टीमों ने इतिहास रचते हुए खिताब जीता. भारतीय टीम ने साल 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इसके बाद आरसीबी ने भी अपना पहला खिताब इस साल ही जीता. वहीं, नवंबर 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2025 फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीत लिया. साल 2026 में भी कई बड़े इवेंट होने वाले हैं, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से लेकर फीफा विश्व कप तक शामिल है. आइए आगामी साल में होने वाले 10 टूर्नामेंट पर नजर डालते हैं.

ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे, जिसमें 20 टीमें भाग लेंगी. सभी टीमें अपनी तैयारियों में भी जुट गई हैं.

---विज्ञापन---

FIFA वर्ल्ड कप (पुरुष)

मेंस FIFA वर्ल्ड कप भी साल 2026 में खेला जाएगा. अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको संयुक्त रूप से फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. टूर्नामेंट 11 जून से 19 जुलाई के बीच खेला जाएगा.

आईपीएल 2026

आईपीएल 2026 की फिलहाल तारीख सामने नहीं आई है. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट की शुरुआत मार्च में हो सकती है. दुनिया की सबसे बड़ी लीग में 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीम में खिलाड़ियों का चयन भी कर चुकी हैं.

---विज्ञापन---

विंटर ओलंपिक गेम्स

मिलान, कॉर्टिना और इटली की मेजबानी में विंटर ओलंपिक्स टूर्नामेंट का आयोजन होगा. 6 फरवरी से 22 फरवरी तक टू्र्नामेंट खेला जाएगा.

राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games)

ग्लासगो, स्कॉटलैंड साल 2026 में राष्ट्रमंडल खेल की मेजबानी करेंगे. टूर्नामेंट 23 जुलाई से 2 अगस्त के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कई देश हिस्सा लेंगे.

विंबलडन (टेनिस)

विंबलडन (टेनिस) को दुनिया में पसंद किया जाता है. दुनिया की चर्चित हंस्तियां इस टूर्नामेंट को देखने के लिए पहुंचते हैं. विंबलडन (टेनिस) की मेजबानी यूके करेगा. 29 जून से 12 जुलाई तक टूर्नामेंट खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन (टेनिस)

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस जनवरी 2026 में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा.

UEFA चैंपियंस लीग फाइनल

UEFA चैंपियंस लीग फाइनल की जंग 30 मई 2026 को होगी. बुडापेस्ट, हंगरी में टूर्नामेंट खेला जाएगा. फैंस इस मैच का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप भी साल 2026 में जून- जुलाई में खेला जाना है. इस बार महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड करेगा.

विंटर पैरालंपिक गेम्स

6 मार्च से15 मार्च तक विंटर पैरालंपिक गेम्स का आयोजन होगा. मिलान ईटली इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे.

ये भी पढ़ें:- IND-W vs SL-W: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका का धमाकेदार T20I मैच? जानें LIVE एक्शन से जुड़ी डिटेल्स

First published on: Dec 21, 2025 04:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.