---विज्ञापन---

खेल

T20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल की मदद करेगा BCCI, दिखाई बड़ी ‘दरियादिली’

बीसीसीआई ने एक बार फिर से नेपाल क्रिकेट टीम की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। नेपाल की टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर मैचों के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रैक्टिस करती हुई दिखाई देगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Jul 22, 2025 10:46
Nepal Team
Nepal Team

T20 World Cup 2026: अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इस साल अक्टूबर में क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 विश्व कप 2026 टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस बार टी20 विश्व कप 2026 में कई नई टीमें होने वाली हैं, उनमें से एक नेपाल की टीम भी हो सकती है जिसके लिए नेपाल को क्वालीफायर मुकाबले जीतने होंगे। अब इसकी तैयारियों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नेपाल क्रिकेट टीम की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रैक्टिस करेगी नेपाल टीम

टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नेपाल की क्रिकेट टीम बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रैक्टिस करने वाली है। नेपाल की टीम ये प्रैक्टिस 20 अगस्त से 4 सितंबर तक करेगी। बता दें, भारत सरकार के सहयोग से ये कदम दोनों देशों के युवाओं को जोड़ने और उनके खेल को निखारने के लिए उठाया गया है। ये पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई ने ऐसी दरियादिली दिखाई है। पिछले टी20 विश्व कप से पहले भी बीसीसीआई ने प्रैक्टिस के लिए नेपाल का सहयोग किया गया था। जिसके बाद नेपाल ने गुजरात क्रिकेट संघ की टीमों और बड़ौदा के साथ सीरीज खेली थी।

---विज्ञापन---

भारत सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि क्रिकेट से जुड़े सहयोग और इस प्रकार के फैसलों ने भारत और नेपाल के संबंधों में एक नया मोड़ ला दिया है। इससे क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाले युवाओं को जोड़ने का मौका मिलेगा। इससे पहले साल 2024 में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेपाल की क्रिकेट टीम से भी मुलाकात की थी।

इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल की टीम खेलती हुई दिखाई दी थी, लेकिन ग्रुप स्टेज से ही टीम बाहर हो गई थी। नेपाल की टीम को भारतीय टीम के साथ एक ही ग्रुप में रखा था। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल की टीम क्वालीफाई कर सकेगी?

ये भी पढ़ें:- WCL 2025: मैच हुआ रद्द तो बौखला गया पाकिस्तान, पॉइंट्स बांटने से किया इनकार

First published on: Jul 22, 2025 10:46 AM

संबंधित खबरें