Why Selector Pick Shivam Dube in Team India: जब से टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ है। तब से फैंस के साथ-साथ दिग्गज भी BCCI के टीम सेलेक्शन से खुश नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन एक खिलाड़ी के लिए दिग्गज और फैंस दोनों खुश हैं। वो खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे है। जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
Rohit Sharma said, "We wanted a batsman at middle order who can hit big shots fearlessly and without worrying, that's why we picked the Shivam Dube". pic.twitter.com/zQUnCW8Rxk
---विज्ञापन---— Vishal. (@SPORTYVISHAL) May 2, 2024
ये भी पढ़ें:- वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी पर लगा 5 साल का बैन, भारत के खिलाफ खेल चुका है मैच
शिवम के चयन पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी
टीम के ऐलान के दो दिन बाद बीसीसीआई की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूद रहे। शिवम दुबे के चयन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी टीम का टॉप ऑर्डर हमेशा से बेहतर रहा है। टॉप ऑर्डर बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन हमें अपना मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना था। टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो मिडिल ऑर्डर को ताकत दे सकें, जो लगातार हिटिंग शॉट खेल सकें।
Captain Rohit Sharma said "The hitting of our openers has been fine, but we wanted someone in the middle overs who can play fearlessly, without thinking about who the bowlers are and personal milestones, so we brought in Shivam Dube."
Rohit knows where we lost the ODI World Cup… pic.twitter.com/pfLDD9LnnM
— Jyran (@Jyran45) May 2, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया की ताकत और कमजोरी आई सामने, कहीं भारी न पड़ जाए ये चूक
रोहित शर्मा ने दुबे को लेकर क्या कहा
इस फ्रेम में शिवम दुबे बिल्कुल फिट बैठ रहे थे। शिवम दुबे का चुनाव आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। रोहित ने आगे कहा कि इससे पहले भी शिवम ने कई मैचों में अपना बेस्ट दिया था। साथ ही दुबे बॉलिंग भी कर सकते हैं। भले ही शिवम ने IPL में गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं। इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो शिवम टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ओवर्स फेंकेंगे। हालांकि अभी प्लेइंग 11 की कोई गारंटी नहीं है। हम वहां जाकर हालात का जायजा लेंगे। फिर इसके बाद प्लेइंग 11 को तैयार करेंगे।
Shivam Dube said, "it feels nice when people compare my batting to Yuvraj Singh's batting. If I can perform like him, it'll be nice". pic.twitter.com/4VfmAV76sS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ये सब जीवन का हिस्सा…रोहित शर्मा ने पहली बार कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी
शिवम दुबे का सफर
अगर शिवम दुबे के करियर पर नजर डालें तो ये बेहद छोटा नजर आता है। लेकिन उनके इस छोटे से करियर ने काफी प्रभावित किया है। शिवम दुबे ने सिर्फ एक वनडे मैच खेला है। जिसमें उन्होंने मात्र 9 रन बनाए हैं। लेकिन फिर भी उनका स्ट्राइक रेट 150 का है। जबकि टी20 में दुबे ने 21 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 145 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं। इसमें 19 चौके और 16 छक्के शामिल हैं। इसी तरह शिवम दुबे ने आईपीएल में 61 मैचों में 148 के स्ट्राइक रेट से 1456 रन बनाए हैं। इसमें दुबे ने 82 चौके और 99 छक्के लगाए हैं। जबकि शिवम ने आईपीएल में 9 हाफ सेंचुरी भी लगाई है। इससे अलग शिवम दुबे एक तेज गेंदबाज भी है। हालांकि उनको गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है।