Virat Kohli T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में इसी साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली के खेलने पर संकट मंडरा रहा है। कोहली को लेकर मंगलवार को जब ये खबरें आईं कि सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप करने पर विचार कर रहे हैं तो क्रिकेट फैंस को ये बातें पच नहीं पाईं। मैनेजमेंट और चयनकर्ता भले कोहली को बाहर रखने की कोई वजह बताएं, लेकिन सच्चाई ये है कि विराट कोहली इस टूर्नामेंट के परफेक्ट खिलाड़ी हैं। इस बात के गवाह उनके आंकड़े हैं। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं ये आने वाले समय में पता चलेगा लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के पिछले आंकड़े क्या कह रहे हैं?
टूर्नामेंट में रहा है दमदार प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप के पिछले सीजनों में किंग कोहली के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उनके जैसा दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं किया जा सकता। साल 2022 में इंग्लैंड में हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली को भारतीय टीम में रखने को लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं। उन्हें टीम में शामिल किया गया और इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में कोहली ने बेहतरीन पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी।
Aakash Chopra said – "This is totally rumours & Not true at all on Virat Kohli's place in T20 WC 2024. I mean how, who's spreading this rumours. And I heard slow pitches didn't suit him. Slow pitches will suit Virat Kohli the most,He is actually 'The King' on those slow pitches". pic.twitter.com/lGpK8KC3Hr
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 13, 2024
---विज्ञापन---
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी और आलोचकों को जवाब दिया था। इस टूर्नामेंट में किंग कोहली ने यह साबित किया था कि वह इस फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने उस टूर्नामेंट में कुल 6 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से कुल 296 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी थे।
2012 T20 World Cup: 185 runs @ 46.25
2014 T20 World Cup: 319 runs @ 106.33
2016 T20 World Cup: 273 runs @ 136.50
2021 T20 World Cup: 68 runs @ 34.00
2022 T20 World Cup: 296 runs @ 98.66Virat Kohli's batting numbers in the T20 World Cups are absolutely absurd 🤯 pic.twitter.com/7M25PhgVex
— Wisden India (@WisdenIndia) March 13, 2024
टी20 वर्ल्ड कप में किंग कोहली के आंकड़े
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के आंकड़े काफी शानदार हैं। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 81.5 की औसत से 1141 रन बनाए हैं। वह इस मेगा इवेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने का नाम आता है। श्रीलंकाई दिग्गज के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1016 रन दर्ज है।
Harbhajan Singh said – "Virat Kohli will play T20 World Cup 2024. He is very big player. He's a great player. And Everyone is waiting his comeback in this IPL. And I hope he will show his Virat Avatar in this IPL and T20 World Cup for India". (News24 Sports) pic.twitter.com/R8T5NeFJzv
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 13, 2024
सर्वाधिक फिफ्टी बनाने वाले खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम सर्वाधिक अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह टी20 वर्ल्ड कप में कुल 14 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (9 फिफ्टी) का नाम आता है। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे हैं, जो सर्वाधिक है। ये कारनामा विराट कोहली ने साल 2014 और 2016 में किया था।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: अंग्रेजों का धोखा जारी! इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजी का डुबाया पैसा
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: 3 ऑलराउंडर, 3 ओपनर, 2 विकेटकीपर, क्या ऐसा हो सकता है स्क्वाड? देखें Probable 15