T20 World Cup 2024 Virat Kohli: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली। एक समय जब 34 रनों पर टीम इंडिया के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे, तब विराट ने न सिर्फ एक छौर को संभाला बल्कि टीम के लिए जरूरी रन भी बनाए। कोहली ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
आखिरी T20I में कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान कोहली ने 6 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे। जिसके चलते टीम इंडिया 176 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी। कोहली की इस शानदार पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
💬💬 𝗧𝗵𝗶𝘀 𝘄𝗮𝘀 𝗺𝘆 𝗹𝗮𝘀𝘁 𝗧𝟮𝟬 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗖𝘂𝗽: Virat Kohli
King Kohli bids adieu to the T20I format in style and mutual admiration for Captain Rohit Sharma 👏 🫡
---विज्ञापन---Take A Bow on that glorious T20I career! 🙌#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @imVkohli pic.twitter.com/xqur8qmHDF
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ मैच का रिकॉर्ड इब विराट कोहली के नाम हो गया है। कोहली 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं। इस मामले में विराट ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। सूर्यकुमार यादव को 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है।
I was always felt Proud that I’m a Fan of you since my Childhood, From Hobart to Adelaide to Centurion to Edgbaston to Barbados You’ve truly GOATed All. 🧡
There won’t be an another Kohli. Thank you so much for Playing this sport, Virat! 🧡🇮🇳#ThankYouKohli | #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/QUMrGBYXt0
— ᴋᴀʀᴛʜɪ (@SaffronTweetz) June 29, 2024
विश्व कप 2024 नहीं रहा ज्यादा खास
फाइनल मैच को छोड़कर विराट कोहली के लिए टी20 विश्व कप 2024 ज्यादा खास नहीं रहा था। कोहली हर मैच में फ्लॉप साबित हो रहे थे। इस बार कोहली को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया। जिसमें कोहली फ्लॉप साबित रहे।
इस विश्व कप में विराट ने 151 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतक निकला। फाइनल मैच से पहले कोहली के नाम महज 75 रन ही थे। टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। कोहली के इस फैसले पर फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रिकॉर्डवीर ‘विराट’ युग का हुआ अंत, ऐसा रहा कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup जीतते ही क्या सच में रोहित शर्मा ने खाई पिच की मिट्टी? सचिन ने भी किया था ऐसा