---विज्ञापन---

T20 WC 2024: जाते-जाते टी20 इंटरनेशनल में कोहली बना गए ‘विराट’ रिकॉर्ड, सूर्यकुमार को छोड़ दिया पीछे

T20 World Cup 2024 Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मैच में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। ये विराट आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था, वहीं अपने आखिरी टी20 मैच में कोहली ने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम भी किया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jun 30, 2024 16:21
Share :
Virat Kohli
Virat Kohli

T20 World Cup 2024 Virat Kohli: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली। एक समय जब 34 रनों पर टीम इंडिया के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे, तब विराट ने न सिर्फ एक छौर को संभाला बल्कि टीम के लिए जरूरी रन भी बनाए। कोहली ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

आखिरी T20I में कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान कोहली ने 6 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे। जिसके चलते टीम इंडिया 176 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी। कोहली की इस शानदार पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

---विज्ञापन---

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ मैच का रिकॉर्ड इब विराट कोहली के नाम हो गया है। कोहली 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं। इस मामले में विराट ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। सूर्यकुमार यादव को 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है।

विश्व कप 2024 नहीं रहा ज्यादा खास

फाइनल मैच को छोड़कर विराट कोहली के लिए टी20 विश्व कप 2024 ज्यादा खास नहीं रहा था। कोहली हर मैच में फ्लॉप साबित हो रहे थे। इस बार कोहली को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया। जिसमें कोहली फ्लॉप साबित रहे।

इस विश्व कप में विराट ने 151 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतक निकला। फाइनल मैच से पहले कोहली के नाम महज 75 रन ही थे। टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। कोहली के इस फैसले पर फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रिकॉर्डवीर ‘विराट’ युग का हुआ अंत, ऐसा रहा कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup जीतते ही क्या सच में रोहित शर्मा ने खाई पिच की मिट्टी? सचिन ने भी किया था ऐसा

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jun 30, 2024 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें