Team India Squad on Basis of IPL 2024 Performance: आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड जल्द ही जारी किया जा सकता है। इस टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और किन खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा, यह अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। आईपीएल में कई ऐसे घातक खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन देखकर लगता है कि अगर इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खिलाया जाए, तो विश्व कप जरूर भारत का होगा। चलिए आपको बताते हैं अगर आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम बनाई जाती, तो भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिलता। आपको बता दें कि अगर आईपीएल में प्रदर्शन देखा जाए, तो इस टीम से विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को शामिल नहीं किया जाएगा।
Best Sanju Samson celebration ever. 💗🔥 pic.twitter.com/AfHH2PI68u
---विज्ञापन---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विनिंग फिफ्टी लगाने के बाद ध्रुव जुरेल का ‘सैल्यूट’ वाला जश्न वायरल, लिखा ‘For You Papa’
संजू सैमसन होते टीम के कप्तान
बता दें कि अगर आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन होता, तो इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को नहीं, बल्कि संजू सैमसन को बनाया जाता। संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स कमाल के फॉर्म में चल रही है। राजस्थान इस सीजन अभी तक कुल 9 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 8 मैचों में जीत मिली है। इससे साफ है कि संजू सैमसन कप्तानी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। संजू ना सिर्फ अपनी कप्तानी में बल्कि बल्लेबाजी में भी खूब कमाल दिखा रहे हैं। यही कारण है कि आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं, बल्कि संजू सैमसन होते।
Tom Moody Said “Mayank Yadav should play the 2026 T20I world cup for India, Not the 2024”
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) April 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स अभी भी हो सकती है प्लेऑफ से बाहर, जानें ये अनोखा समीकरण
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी एंट्री
आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शानदार खेल दिखा रहे हैं, लेकिन वे अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। ऐसे में इस टीम में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की एंट्री होती। अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ाने वाले खिलाड़ी मयंक यादव, धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, मिडिल ओवर में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटने वाले खिलाड़ी शशांक सिंह के अलावा भी कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को एंट्री मिलती। इस स्क्वाड में मुश्किल से कुछ ही अनुभवी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता।
Under Gautam Gambhir mentorship KK created the most unwanted history
Jonny Bairstow took 48 balls to hit 9 six but Shashank Singh hits 8 six in 28 balls.This shows the caliber of Shashank.
India has unlimited talent, you just need to pick the right guypic.twitter.com/qchuNrK9Gb
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 26, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC से पहले पाकिस्तान ने चल दी बड़ी चाल, भारत को विश्व कप जिताने वाले दिग्गज को बनाया हेड कोच
आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ऐसी होती भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, साई सुदर्शन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, मयंक यादव, संदीप शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव