Team India Jersey: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जर्सी कैसी होगी, इसे लेकर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, लेकिन अब भारतीय टीम की नई जर्सी आधिकारिक रूप से रिवील कर दी गई है। एडिडास ने सोमवार को इसका एक वीडियो जारी कर आधिकारिक ऐलान किया। इसके साथ ही टीम इंडिया की जर्सी को लेकर सभी अटकलें खत्म हो गई हैं।
One jersey. One Nation.
Presenting the new Team India T20 jersey.---विज्ञापन---Available in stores and online from 7th may, at 10:00 AM. pic.twitter.com/PkQKweEv95
— adidas (@adidas) May 6, 2024
---विज्ञापन---
चार रंगों का समावेश
एडिडास की ओर से जारी वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम के खिलाड़ी वार्मअप कर रहे होते हैं, इतने में एक हेलीकॉप्टर नई जर्सी को हैंगर पर टांगकर लाता है। जिसे देख सभी खिलाड़ी चौंक जाते हैं। टीम इंडिया की नई जर्सी में भगवा, हरा, सफेद और नीले रंग का समावेश देखा जा सकता है।
One jersey. One Nation.
Presenting the new Team India T20 jersey.Available in stores and online from 7th may, at 10:00 AM. pic.twitter.com/PkQKweEv95
— adidas (@adidas) May 6, 2024
जर्सी पर बना एक स्टार
कॉलर पर जहां भगवा, सफेद और हरा रंग दिख रहा है तो वहीं कंधों पर नारंगी रंग के साथ सफेद धारियां नजर आई हैं। इसके साथ ही पूरी जर्सी नीली है। जिस पर हल्की धारियां भी हैं। जर्सी पर एक स्टार भी बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: स्कॉटलैंड ने किया स्क्वाड का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ियों की 2 साल बाद वापसी
5 जून को होगा पहला मुकाबला
आपको बता दें कि टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगी। पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला होगा। इसके बाद टीम इंडिया अमेरिका के खिलाफ 12 जून को मुकाबला खेलेगी। फिर 15 जून को कनाडा के खिलाफ मैच होगा। भारतीय टीम ग्रुप ए में शामिल है। जिसमें 5 टीमें हैं। इसमें भारत, कनाडा, आयरलैंड, पाकिस्तान और मेजबान अमेरिका शामिल हैं।
गौरतलब है कि एडिडास को पिछले साल बीसीसीआई ने किट स्पॉन्सर बनाया था। बीसीसीआई ने 23 मई, 2023 को ये साझेदारी की थी। कंपनी की ओर से तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग जर्सी बनाई जाती हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका, मोहम्मद आमिर की वीजा समस्या ने बढ़ाई टेंशन