T20 World Cup 2024 SA vs AFG: टी20 विश्व कप में आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। अफगानिस्तान इस मुकाबले को एकतरफा हारने के बाद विश्व कप से बाहर हो गई। पहली बार अफगानिस्तान का फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में अफगानिस्तान की बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने एक दम से घुटने टेक दिए। अफगान टीम महज 56 रनों पर ही ढेर हो गई थी। अफगानिस्तान के 11 खिलड़ियों ने उतने रन नहीं बनाए जितने 12वें खास ने बनाए थे।
किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाए 10 से ज्यादा रन
इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने अफगान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 11.5 ओवर में राशिद खान की टीम महज 56 रनों पर ढेर हो गई थी। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 10 रन अजमतुल्लाह उमरजई ने बनाए थे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया था। लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाला 12वां कौन था?
Afghanistan 🇦🇫 must be Proud of themselves as they have achieved a lot in this T20 World Cup 2024 👏
AFG beat New Zealand, Australia, Bangladesh and moreover they played a Semi Final, when everyone gave them 0% chance of Semi Final Qualification 💥#SAvAFG pic.twitter.com/q34wDuUmZ6
---विज्ञापन---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 27, 2024
हम बात कर रहे हैं इस मैच में अफगानिस्तान को मिले एक्सट्रा रन की। दरअसल अफगानिस्तान के 56 रनों में 13 रन एक्सट्रा के थे। अफगानिस्तान की तरफ से किसी भी खिलाड़ी इस मैच का सबसे ज्यादा स्कोर 10 रन था, जबकि टीम को 13 रन तो एक्सट्रा के रूप में मिल गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज कितनी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
Afghanistan 🇦🇫 must be Proud of themselves as they have achieved a lot in this T20 World Cup 2024 👏
AFG beat New Zealand, Australia, Bangladesh and moreover they played a Semi Final, when everyone gave them 0% chance of Semi Final Qualification 💥#SAvAFG pic.twitter.com/q34wDuUmZ6
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 27, 2024
ये भी पढ़ें:- सेमीफाइनल हारे लेकिन दिल जीते, विश्व कप को बना दिया यादगार, AFG की सफलता के पीछे रहा इनका हाथ
साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीता मैच
अफगानिस्तान द्वारा मिले 57 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से मैच को जीतकर पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को जानेसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- Video: हार के बाद टूटा अफगानिस्तान का दिल, देखें खिलाड़ियों की हालत
ये भी पढ़ें:- Video: इन 3 गलतियों ने अफगानिस्तान को करा दिया विश्व कप से बाहर, हाथ आया मौका गवांया