T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बीच बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में है तो वहीं उपकप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए दिखाई देंगे। विश्व कप शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है लेकिन ये आईपीएल सीजन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या दोनों के लिए खराब रहा है।
वहीं इन दोनों की आईपीएल टीम मुंबई इडियंस का प्रदर्शन भी इस सीजन सबसे खराब रहा है और मुंबई इस सीजन सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली टीम भी बनी। अब इन दोनों खिलाड़ियों की खराब फॉर्म ने विश्व कप से पहले फैंस की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि अगर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले कप्तान और उपकप्तान ही आउट ऑफ फॉर्म हो गए तो टीम कैसे चैंपियन बनेगी?
Rohit Sharma Selfless 19(24)ball by ball
Rohit Bhai what will happen in T20 WC with this form & Captaincy 🥹Well played Tilak Varma & Harshit Rana
Great win for Gautam Gambhir sir and Shreyas Iyer.#KKRvsMI #MIvKKR #HardikPandya #RohitSharma #Hitman pic.twitter.com/KBaRo7cjSJ---विज्ञापन---— Shivam Raj (@shivamrajX) May 11, 2024
ये भी पढ़ें:- MI vs KKR: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी कोलकाता, मुंबई इंडियंस को मिली सीजन की 9वीं हार
रोहित शर्मा का IPL 2024 में प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को शुरुआत अच्छी मिली थी लेकिन पिछली 6 पारियों में जिस तरह से रोहित बल्लेबाजी कर रहे हैं ये विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं है। इस सीजन रोहित के बल्ले से अभी तक 13 मैचों में 349 रन निकले हैं। इस दौरान रोहित ने एक शतक भी लगाया है। वहीं बात अगर रोहित की पिछली 6 पारियों की करे तो हिटमैन के बल्ले से महज 53 रन ही निकले हैं। अगर रोहित शर्मा विश्व कप से पहले फॉर्म में वापस नहीं आते हैं तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है।
KKR secured its position in the playoffs by defeating MI. Hardik Pandya and Rohit Sharma were unable to make any impact for the team. Their form is a cause of concern for the Indian team, which is going to WC in a couple of weeks.#KKRvsMI #MIvKKR #HardikPandya #RohitSharma pic.twitter.com/IS2uP5DA0y
— Ganpat Teli (@gateposts_) May 12, 2024
हार्दिक पांड्या का IPL 2024 में प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन मुंबई इंडियंस के साथ-साथ हार्दिक का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है। वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद हार्दिक क्रिकेट मैदान से दूर हो गए थे, जिसके इस सीजन पांड्या ने वापसी की लेकिन वो आउट ऑफ फॉर्म हो गए।
हार्दिक ने इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए 13 मैचों की 12 पारियों में महज 200 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा बात अगर पांड्या की गेंदबाजी की करे तो गेंदबाजी में भी हार्दिक कुछ कमाल नहीं कर पाए। इस सीजन अभी तक पांड्या 11 विकेट हासिल कर पाए हैं। गेंदबाजी में पांड्या काफी महंगे भी साबित हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रोहित की धीमी पारी, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस; टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन