T20 World Cup 2024 Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है। थोड़ी बहुत उम्मीद पाक टीम को यूएसए और आयरलैंड के मैच से थी लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द होने के साथ-साथ पाकिस्तान टीम की उम्मीदें भी धुल गई। विश्व कप से बाहर होने के बाद अब क्रिकेट जगत में पाक टीम की जमकर आलोचना हो रही है। कप्तान बाबर से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तक को फैंस और पूर्व क्रिकेटर जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। खुद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अब पाक टीम के साथ-साथ बोर्ड को भी लताड़ लगाई है।
Qudrat Ka Nizam is working 😹😹#USAvsIRE #PakistanCricket #Karachi #ShubhmanGill #INDvsCAN
Congratulations USA | Super 8 | Rain pic.twitter.com/ZY19QIytKf---विज्ञापन---— इंदु (@Congress_Indira) June 14, 2024
पाक टीम पर जमकर बरसे रमीज रजा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज रजा ने पाक खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड को लताड़ लगाते हुए कहा कि टीम ऐसे नहीं चलती है आपने सीनियर खिलाड़ियों को संन्यास के बाद वापस बुलाया ताकि अनुभव काम आ सके वहीं कुछ प्रतिभा खिलाड़ियों को आपने दिया क्योंकि ये विश्व कप है और यहां सीनियर खिलाड़ी ज्यादा महत्व रखते है जबकि ऐसा नहीं है। आपने इस टीम को चूं-चूं का मुरब्बा बना दिया है।
– PAK out of the group stage.
– NZ out of the group stage.
– SL out of the group stage.
– IRE out of the group stage.Not a good World Cup for Test playing nations in T20I World Cup 2024. 🚀 pic.twitter.com/ePpFSgp9Hg
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2024
ये भी पढ़ें:- Video: T20 WC 2024 के साथ-साथ क्या PAK विश्व कप 2026 से भी हो गया बाहर?
बाबर आजम पर हमला करते हुए रमीज रजा ने कहा कि आपको देखना होगा कि कप्तान की भूमिका क्या है और किसे खेलना चाहिए? जब तक आप अनुशासन और अपनी योग्यता का परिचय नहीं देते हैं और क्रिकेट के लिहाज से अच्छे फैसले नहीं लेते हैं। तब तक मुझे नहीं लगता ये टीम अपने पैरो पर भी खड़े हो पाएगी।
– Lost in Group stage in ODI WC.
– Babar stepped down as Captain.
– Made Shaheen as T20I Captain.
– Removed Shaheen as captain after PSL & made Babar captain again.
– Lost in Group stage in T20I WC.PEAK CINEMA ENDING IN PAKISTAN CRICKET…!!! pic.twitter.com/DUztNIa0Uq
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2024
टी20 विश्व कप में पाक टीम का प्रदर्शन
ये टी20 विश्व कप पाकिस्तान के लिए बेहद खराब रहा है। अपने शुरुआती मैच में ही बाबर सेना मेजबान यूएसए जैसी कमजोर टीम से हार गई थी, इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। जबकि कनाडा के खिलाफ पाक को अपनी जीत हासिल हुई थी। अभी तक बाबर आजम की पाकिस्तान ने तीन मैच खेले हैं जिसमें से टीम को 2 में हार और एक में जीत मिली है। अब पाकिस्तान का एक लीग मुकाबला बचा है जो उसके आयरलैंड के साथ खेलना है।
ये भी पढ़ें:- IND vs CAN: इन दिग्गजों को आराम दे सकती है भारतीय टीम, इन्हें मिल सकता है मौका
ये भी पढ़ें:- कौन हैं गुलसन झा, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की रोकी धड़कन, सोशल मीडिया से टीम में की एंट्री