T20 World Cup 2024 Pakistan Team: टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस बीच पाक क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप को लेकर 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया। जिसमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार विश्व कप खेलने जा रहे हैं। वहीं इसको लेकर पाक क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रोमो भी शेयर किया। इस प्रोमो का अब सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया जा रहा है।
फैंस पाक टीम के लिए रहे मजे
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का स्क्वाड जारी करने के बाद टीम का एक प्रोमो भी शेयर किया था। इस प्रोमो में कुछ खिलाड़ियों के इंटरनेशनल मैचों की क्लिप तक नहीं देखने को मिली, जबकि उससे ज्यादा प्रोमो वीडियो में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की क्लिप लगा रखी है। इसको लेकर एक यूजर्स ने पोस्ट शेयर करके लिखा पाकिस्तान विश्व कप स्क्वाड प्रोमो.. कुछ खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की क्लिप ही नहीं मिली तो पीएसएल की क्लिप डाल दी। ये हाल है सिलेक्शन का।
Pakistan Wc Squad promo 👇🏻
Kuch player ke international performance ki clip hi nahi mili toh PSL ki clip daldi 😭
Ye haal hai selection ka #PakistanCricket pic.twitter.com/Z1KS4qcAz0— ЅᏦᎽ (@13hamdard) May 24, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- PAK ने स्क्वाड जारी कर सभी को चौंकाया, एक-दो नहीं…कुल 5 अजीबोगरीब फैसले लिए
विश्व कप के लिए पाक टीम
बाबर आजम (कप्तान), आजम खान, फखर जमां, अबरार अहमद, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अय्यूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।
Pakistan confirm ICC Men’s T20 World Cup 2024 squad
Read more ➡️ https://t.co/CuJbxi7M3X#WeHaveWeWill | #BackTheBoysInGreen
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) May 24, 2024
Stars ready to shine! 🌟
Behold, Pakistan’s ICC Men’s #T20WorldCup 2024 bound squad 🇵🇰
Read more: https://t.co/gYCOU9bwl2#WeHaveWeWill | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/qHRWnBMiGh
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 24, 2024
एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी में विश्व कप खेलेगी। वनडे विश्व कप 2023 के बाद बाबर को कप्तानी से हटा दिया गया था और शाहीन अफरीदी को नया कप्तान बनाय गया था। इसके बाद अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को टी20 सीरीज में हार मिली थी। वहीं फिर से बाबर को कप्तान बनाने का फैसला किया गया। वहीं एक बार फिर से विश्व कप में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का जलवा देखने को मिलेगा। संन्यास वापस लेने के बाद आमिर ने टीम में वापसी की है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्वालीफायर 2 हारने के बाद RR को लगा एक और झटका, BCCI ने स्टार खिलाड़ी को सुनाई सजा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जोस बटलर वर्ल्ड कप का एक मैच कर सकते हैं मिस, सामने आई बड़ी वजह