T20 World Cup 2024 PAK vs USA: पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ करारी हार मिली। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 11वां मुकाबला ड्रॉ हो गया था, बाद में सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकल पाया। इस सुपर ओवर में पाकिस्तान का सबसे बड़ा हीरो ही हार का विलेन बन गया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में 18 रन दे दिए, इस दौरान उन्होंने 7 रन सिर्फ एक्स्ट्रा दे दिए। ऐसे में पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद आमिर की खूब आलोचना हो रही है। लेकिन इस कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा मोहम्मद आमिर के बचाव में आ गए हैं।
Ajay Jadeja on Pakistan team after they lost to USA in World T20.pic.twitter.com/lYkeA52z4p
---विज्ञापन---— Cricketopia (@CricketopiaCom) June 7, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘पाजी आराम से…’ USA की जीत पर गदगद हुए सूर्यकुमार, सौरभ को अनोखे अंदाज में दी बधाई
आमिर को लेकर क्या बोले जडेजा
बता दें कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच खेला जा रहा मुकाबला टाई हो गया था। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से सुपर ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद आमिर आए थे। आमिर ने इस ओवर में कुल 18 रन लुटाए। आमिर ने इस ओवर में 7 रन सिर्फ एक्स्ट्रा दिए। आमिर की इस खराब गेंदबाजी के कारण अमेरिका ने सुपर ओवर में 18 रन बना दिया और पाकिस्तान को जीत के लिए 19 रनों का लक्ष्य मिला। ऐसे में पाकिस्तान की हार के बाद आमिर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब अजय जडेजा आमिर के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर संन्यास ले चुका था, पूरे 4 साल के बाद पाकिस्तान के लिए वापसी कर रहा है, इस परिस्थिति में उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई, फिर भी उनसे इतनी अधिक उम्मीद की जा रही है।
Ajay Jadeja on Mohammad Aamir Bowling @DrNaumanNiaz @krick3r #Caughtbehind pic.twitter.com/XjnZNa3kXZ
— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) June 6, 2024
ये भी पढ़ें:- USA vs PAK: मौत के मुंह से बचे…ट्रेंडसेटर बने, कौन हैं भारतीय मूल के गेम चेंजर नीतीश कुमार?
पाकिस्तान टीम को लपेटे में लिया खिलाड़ी
जडेजा ने आगे कहा कि अश्विन के साथ भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 में यही किया गया था। स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद अश्विन को पूरे 4 साल बाद टीम में वापस लाया गया था। अब अगर कोई खिलाड़ी 4 साल बाद टीम में वापसी कर रहा है, तो उसे जरूरत से अधिक जिम्मेदारी नहीं सौंपनी चाहिए, क्योंकि वह प्रैक्टिस में नहीं होता है। आमिर भी एक इंसान ही है। आप ये सोचो कि ओवर थ्रो के कारण कितने रन लुटाए गए, फिर इसके लिए सिर्फ मोहम्मद आमिर को क्यों दोषी बनाया जा रहा है। मानता हूं कि आमिर पर भी काफी प्रेशर होगा, लेकिन असल में कहां दिक्कत आई, यह कोई नहीं देख रहा है।