Team India Head Coach: बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश करने में लगी है। राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई है। भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं, जिनका कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के ठीक बाद समाप्त हो जाएगा। बीसीसीआई ने बताया कि जो भी भारतीय टीम के अगले हेड कोच बनेंगे, उनका कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इस कड़ी में हेड कोच की रेस में शामिल एक और खिलाड़ी ने जिम्मेदारी संभालने से मना कर दिया है।
The first batch of team India will leave for New York via Dubai tonight at 10pm from Mumbai. (Sports Tak).
---विज्ञापन---– The World Cup dream is on for Rohit and co. 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/oGF8CUVoJV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 25, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में इन 2 स्टार खिलाड़ियों को न लेकर क्या टीम इंडिया ने कर दी भूल?
‘मेरे पास इसके लिए समय नहीं है’
यह दिग्गज खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा है। कयास लगाए जा रहे थे कि संगकारा को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया जा सकता है, लेकिन खिलाड़ी ने खुद सामने आकर इसके लिए मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने मुझे हेड कोच बनने के लिए अप्रोच नहीं किया है और मेरे पास समय भी नहीं है कि मैं इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकूं। मैं राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनकर काफी खुश हूं। इस तरह इस रेस से एक और खिलाड़ी कम हो गए हैं। संघकारा से पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ी हेड कोच बनने से इनकार कर चुके हैं।
Team India will leave today for the T20 World Cup. High hopes from Rohit Sharma and his boys. pic.twitter.com/2kTjM7YGhT
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 25, 2024
ये भी पढ़ें:- PAK ने स्क्वाड जारी कर सभी को चौंकाया, एक-दो नहीं…कुल 5 अजीबोगरीब फैसले लिए
‘बीसीसीआई ने जारी किया बयान’
बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को ऑफर किया था कि अगर वह चाहते हैं, तो अपना कार्यकाल बढ़ा सकते हैं, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि वह अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाएंगे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग ने भी हेड कोच बनने से इनकार कर दिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कुमार संगकारा को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन उन्होंने भी इससे इनकार कर दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग ने कहा था कि बीसीसीआई ने उन्हें हेड कोच बनने के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। इस पर बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी ओर से किसी को भी अप्रोच नहीं किया गया है। भारतीय टीम के लिए हेड कोच का चयन एक प्रोसेस के जरिए होगा।