---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024 : ‘इस टीम की गेंदबाजी है सबसे खतरनाक’, विलियमसन को WC के बीच सता रहा डर

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 9वें संस्करण का आगाज हो चुका है। इस बार इसका आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें भाग ले रही हैं। अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं 8 जून को होने वाले मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस टीम की गेंदबाजी को लेकर अपनी चिंता जताई है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jun 7, 2024 15:39
Share :
T20 World Cup 2024 Kane Williamson
T20 World Cup 2024 Kane Williamson

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है लेकिन अभी से ही इसके कई मैच रोमांच से भरे रहे हैं। टूर्नामेंट मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकल रहा है। दर्शक भी इस टूर्नामेंट का भरपूर आनंद ले रहे हैं। हर टीम अपने सभी मैच जीतने का दम भर रही है। इसी बीच खबर यह आ रही कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस टीम के गेंदबाजों को लेकर अपनी चिंता जताई है। केन विलियमसन ने कहा इस टीम के पास शानदार गेंदबाजी लाइनअप है। हमें इनके खिलाफ सोच समझकर बल्लेबाजी करनी होगी।

विलियमसन को WC के बीच सता रहा डर

न्यूजीलैंड इस विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 8 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इस मुकाबले से पहले कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि अफगानिस्तान एक मजबूत टीम के रूप में उभर रही है। उनके सभी खिलाड़ी बहुत मेहनती हैं। अफगानिस्तान की गेंदबाजी बहुत ही आक्रमक है। इनके सामने हमें संभलकर खेलना होगा। हमें सबसे बड़ा खतरा स्टार लेग स्पिनर राशिद खान से है। वो अभी हाल में ही आईपीएल खेल कर आए हैं। वो अपनी गेंदबाजी से कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘ये कहां फंस गया..’ PAK की हार के बाद गैरी कर्स्टन को लेकर फैंस के रिएक्शन वायरल

न्यूजीलैंड का विश्व कप में कार्यक्रम

न्यूजीलैंड को टी-20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी की टीमों के साथ ग्रुप-C में रखा गया है। न्यूजीलैंड को अपना पहला मुकाबला 8 जून को अफगानिस्तान से फिर 12 जून को वेस्टइंडीज से खेलना है। फिर कीवी टीम का मुकाबला 14 जून को युगांडा और 17 जून को पापुआ न्यू गिनी से होना है। न्यूजीलैंड की टीम अब तक कोई भी टी20 विश्व कप की ट्राफी अपने नाम नहीं कर पाई है। इस बार वह चाहेगी कि उसका यह सपना जरूर पूरा हो।

ये भी पढ़ें:- PAK vs USA: मोहम्मद आमिर के बचाव में उतरे जडेजा, कहा- ‘4 साल पहले अश्विन के साथ यही हुआ था’

ये भी पढ़ें:- PAK Vs USA: क्रिकेट मैदान पर फिर विवाद, पाकिस्तानी गेंदबाज पर लगा गेंद से छेड़छाड़ का आरोप

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Jun 07, 2024 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें