---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: क्या सेमीफाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? जानें गुयाना की पिच का मिजाज

T20 World Cup 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच मैच गुयाना की पिच पर खेला जाएगा। इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। ऐसे में ये मैच काफी ज्यादा दिलचस्प हो सकता है क्योंकि दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 26, 2024 22:09
Share :

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच पर सभी की निगाह टिकी हुई है। इस मैच में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड के खिलाफ 2022 का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में ही टीम इंडिया को दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से भी पुरानी हार का बदला लेना चाहेंगे। ऐसे में आइये जानते हैं कि टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है:

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

---विज्ञापन---

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे सिरदर्द विराट कोहली और शिवम दुबे की फॉर्म बनी हुई है। दोनों ही खिलाड़ी अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में वापसी करेंगे और एक बड़ी पारी खेलेंगे। टीम इंडिया अपनी गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।

टीम इंडिया की संभावित XI: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड की टीम को अपने पिछले मैच में जीत मिली थी। ऐसे में वो भी अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

इंग्लैंड की संभावित XI: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।

 

जानें कैसी होगी पिच

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच गुयाना में खेला जाएगा। इस मैच में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 में से तीन मैचों में जीत मिली है। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेंगी।

ये भी पढ़ें: AFG vs SA: साउथ अफ्रीका को रौंदकर फाइनल का टिकट कटा सकती है अफगानिस्तान, ये 3 वजह दे रहीं जीत की गारंटी 

ये भी पढ़ें: Video: बड़े मुकाबलों में चोकर साबित होती है साउथ अफ्रीका, क्या अफगानिस्तान का फाइनल में पहुंचना हो गया तय? 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल से पहले माइंड गेम, भारतीय टीम के लिए ये क्या बोल गए इंग्लैंड के कप्तान

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jun 26, 2024 10:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें