T20 World Cup 2024 Virat Kohli: टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। फाइनल जीतने में विराट ने अहम भूमिका निभाई।
इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन फाइनल मुकाबले में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, ये साबित कर दिया कि आखिर क्यों विराट को बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है। फाइनल मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने सबसे पहले उस खिलाड़ी को गले लगाया जो इस विश्व कप के लिए टीम स्क्वाड में तो था लेकिन उसको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
I was always felt Proud that I’m a Fan of you since my Childhood, From Hobart to Adelaide to Centurion to Edgbaston to Barbados You’ve truly GOATed All. 🧡
There won’t be an another Kohli. Thank you so much for Playing this sport, Virat! 🧡🇮🇳#ThankYouKohli | #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/QUMrGBYXt0
---विज्ञापन---— ᴋᴀʀᴛʜɪ (@SaffronTweetz) June 29, 2024
जीत के बाद युजवेंद्र चहल से गले मिले विराट
युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं फाइनल मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने मैदान से बाहर निकलते हुए युजवेंद्र चहल को गले लगाया। इसके बाद विराट और रोहित ने एक-दूसरे को गले लगाया। सोशल मीडिया पर अब काफी सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं।
CHAMPION vibes all around 🏆
These Two 🫶🤗#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/SXTkzdNcJX
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
विराट बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। मैच में टीम इंडिया के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे। ऐसे में फैंस और पूरी टीम की उम्मीदें विराट कोहली पर थी। विराट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान विराट ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के चलते विराट को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
Virat Kohli scored a superb 7⃣6⃣ in the all-important Final & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia won the #T20WorldCup 2024 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/c2CcFqY7Pa#SAvIND | @imVkohli pic.twitter.com/V4kCJbrx4I
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, विराट कोहली के बाद T20i से लिया संन्यास
ये भी पढ़ें:- Virat Kohli Retirement: वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली का बड़ा ऐलान, T20i से लिया संन्यास