Rohit Sharma Retirement: जहां एक ओर खुशी है तो दूसरी ओर करोड़ों हिंदुस्तानी भावुक हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट का एक ऐरा खत्म हो रहा है। जी हां, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास ले लिया है। रोहित ने फाइनल में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया।
ये मेरा आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच
भारतीय कप्तान ने कहा- “यह मेरा आखिरी टी20I मैच था। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने टी-20 इंटरनेशनल के हर पल का लुत्फ उठाया है। रोहित ने आगे कहा कि मैंने भारत के लिए अपना करियर इसी प्रारूप में खेलते हुए शुरू किया था। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता था।”
Rohit Sharma ends a legendary T20I career 👏https://t.co/p2tfSv4rFz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 29, 2024
शब्दों में बयां करना मुश्किल
रोहित ने कहा- मैं इसे बहुत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल होगा। यह मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है। इस खिताब के लिए मैं हमेशा से ही बेताब था। आखिरकार इस मुकाम को हासिल कर मैं बेहद खुश हूं।
Following Virat Kohli, Rohit Sharma has also retired from the T20 format. It’s a great way to retire after winning the World Cup for your country.
— Habib Khan (@HabibKhanT) June 29, 2024
वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे
हालांकि रोहित ने इस बात को कंफर्म किया है कि वह टेस्ट और वनडे खेलना जारी रखेंगे। यानी भारतीय फैंस उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के दो प्रारूपों में खेलते हुए देख सकेंगे।
वहीं राहुल द्रविड़ भी अब किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के साथ नहीं दिखेंगे। कोच के रूप में उनका कार्यकाल खत्म हो गया है। इस तरह इस वर्ल्ड कप के बाद तीन दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ विदाई ले रहे हैं।
It’s your Captain Rohit Sharma signing off from T20Is after the #T20WorldCup triumph! 🏆
He retires from the T20I cricket on a very special note! 🙌 🙌
Thank you, Captain! 🫡#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/NF0tJB6kO1
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
खास बात यह है कि रोहित ने इस प्रारूप से संन्यास न केवल वर्ल्ड कप जीतकर लिया है, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हींं के नाम दर्ज है। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने 159 टी-20i मैचों में 4231 रन के साथ अपने करियर का समापन किया। उन्हें इस प्रारूप में सबसे ज्यादा पांच शतकों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ‘मेरी हार्टबीट बढ़ गई…’, एमएस धोनी ने टीम इंडिया की जीत पर किया रिएक्ट
रोहित ने इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2007 एक खिलाड़ी के तौर पर जीता था। 17 साल बाद वह कप्तान बनकर इसे जीते हैं। नागपुर, महाराष्ट्र के रहने वाले भारतीय कप्तान ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। खास बात यह है कि अब ओपनिंग करने वाले रोहित को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला, लेकिन इसके बाद वे जब भी मैदान पर उतरे, करोड़ों दिलों पर राज करते गए और इतिहास रचते गए।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की जीत पर किया रिएक्ट, कोहली-द्रविड़ के लिए लिखा खास मैसेज
ये भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित का ब्रेक डांस देखा? ट्रॉफी उठाते ही शुरू हुआ जश्न, कहां थे राहुल द्रविड़!
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्यकुमार यादव बने सुपरमैन! बाउंड्री लाइन पर लिया शानदार कैच, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली का बड़ा ऐलान, T20i से लिया संन्यास