---विज्ञापन---

11 साल में भारत हारा 5 फाइनल, रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें अब “दिल नहीं तोड़ना”

T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। भारत का फाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना होगा। इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल करके 11 साल का सूखा खत्म करने और प्रशंसकों का दिल जीतने की तैयारी में है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jun 28, 2024 09:29
Share :
Team India
Team India

T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रौंदकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। भारत कल रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) साउथ अफ्रीका से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगा। इस मैच में भारत के सामने 11 साल के बाद ICC की ट्रॉफी जीतने की चुनौती रहेगी। भारत ने आखिरी बार ICC की ट्रॉफी 2013 में जीती थी। तब भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। उसके बाद भारत  ICC के टूर्नामेंट में 5 बार फाइनल पहुंच चुका है लेकिन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब रोहित शर्मा के पास मौका है कि वो भारत के तमाम जख्मों पर मरहम लगाएं और पूरे देश को जीत का तोहफा दें। आइए जानते हैं पिछले 11 साल में भारत का फाइनल में कैसा प्रदर्शन रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2014

टी20 वर्ल्ड कप 2007 की चैंपियन रह चुकी भारतीय टीम 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी। यहां भारत का सामना श्रीलंका की टीम से हुआ था। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने की दावत दी थी। भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 17.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 134 रन बना लिए और 6 विकेट से भारत को फाइनल में हरा दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जोस बटलर ने बताई हार की असली वजह, इंग्लैंड से कहां हो गई चूक?

चैंपियंस ट्रॉफी 2017

चैंपियन ट्रॉफी 2017 में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था। मैच में भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी। पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 180 रन के अंतर से हराया था।

---विज्ञापन---

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहली बार आयोजन 2021 में हुआ था। इसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा था। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने 170 रन बनाए और न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 140 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। भारत 8 विकेट से ये फाइनल मैच हार गया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सेमीफाइनल में जीत के बाद इमोशनल हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली ने संभाला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023

पिछले साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम ने फिर से जगह बनाई थी। इस बार भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से था। यहां भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत 296 रन पर सिमट गया था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद भारत 234 रन पर ही ऑल आउट हो गया और ऑस्ट्रेलिया ये मैच 209 रन के अंतर से जीत गया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला महेला जयवर्धने का बड़ा रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023

पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत ने फाइनल में एंट्री की। इस बार फिर भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम की चुनौती थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बना लिए और 42 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सेमीफाइनल में जीत के बाद इमोशनल हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली ने संभाला

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला महेला जयवर्धने का बड़ा रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jun 28, 2024 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें