IND vs ENG: भारत ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार का बदला ले लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड 68 रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया दस साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इस मैच में टीम इंडिया के लिए इन 5 खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया।
रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ जीत में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े हीरो बन कर सामने आए हैं। उन्होंने 39 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की दम पर ही टीम इंडिया 170 रन के स्कोर को बना पाई।
सूर्यकुमार यादव
विराट कोहली और पंत का विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार ने स्कोरबोर्ड को बढ़ाए रखा। सूर्या ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान चार चौके और 2 छक्के लगाए।
कुलदीप यादव
चाइनामैन कुलदीप यादव ने एक बार फिर से टीम इंडिया को मिडिल ओवर में विकेट निकाल कर दिए। उन्होंने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और सैम कुरेन को आउट किया। उन्होंने अपने स्पेल के दौरान इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ कर रख दी।
अक्षर पटेल
टीम इंडिया के लिए इस मैच में अक्षर पटेल ने हीरो बनकर सामने आए हैं। उन्होंने आखिरी ओवर में पहले छक्का लगाकर टीम इंडिया का स्कोर 170 रन के पार कराया। इसके बाद इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को झकझोर के रख दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, बटलर और मोईन अली को आउट किया। उनके दिए झटके से इंग्लैंड की टीम पूरे मैच में नहीं उभर पाई।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी इंग्लैंड के खिलाफ जीत में योगदान दिया। उन्होंने पॉवरप्ले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने नहीं दिए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक फिल साल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया।