IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश हो रहा है। ये मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है।
हार्दिक ने बनाई फिफ्टी
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या ने बनाए। हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाए।
बांग्लादेश ने किया टीम में बदलाव
बांग्लादेश ने इस मैच में तस्कीन अहमद को टीम में शामिल नहीं किया है। उनकी जगह पर मेहदी हसन को शामिल किया है। तस्कीन अहमद ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
टीम इंडिया ने नहीं किया कोई बदलाव
इस मैच में टीम इंडिया ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया इस मैच में शिवम दुबे को बाहर कर सकती है। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है। इसके अलावा सभी की निगाह विराट कोहली पर टिकी हुई है। कोहली का प्रदर्शन अभी तक वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ 29 रन ही बनाए हैं।
It’s the battle of the Asian giants 🇮🇳🇧🇩
Bangladesh have won the toss and elected to field first against India.#T20WorldCup | #INDvBAN | 📝: https://t.co/TOLzO0LhLp pic.twitter.com/R2bGnpBek9
— ICC (@ICC) June 22, 2024
दोनों देशों की प्लेइंग XI:
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश
तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
ये भी पढ़ें: लगातार 6 मैच जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक सकती है साउथ अफ्रीका
ये भी पढ़ें:- IND Vs BAN: मैच से पहले रोहित, विराट और जडेजा ने किया ये काम, तीनों हैं आउट ऑफ फॉर्म
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, फंस गया साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का सेमीफाइनल टिकट