---विज्ञापन---

AFG vs ZIM: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर की बढ़ी मुश्किलें, ICC ने लिया बड़ा एक्शन

Gulbadin Naib: अफगानिस्तान ने दूसरे टी 20 मैच में जिम्बाब्वे को 50 रन से हरा दिया था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 14, 2024 18:09
Share :

Gulbadin Naib: अफगानिस्तान के गुलबदीन नैब पर शुक्रवार (13 दिसंबर) को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है। नैब को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया है। उन्हें ये सजा अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के निर्णय पर असहमति दिखाने की वजह से दी गई है।

जानें क्या है पूरा मामला

यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर के दौरान हुई थी। इस दौरान अंपायर ने कप्तान राशिद खान की गेंद पर ताशिंगा मुसेकीवा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज कर दी थी। गुलबदीन नैब ने मैच में डीआरएस उपलब्ध न होने के बावजूद रिव्यू का अनुरोध करके असहमति दिखाई थी। इसके बाद आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगाया है।

---विज्ञापन---

 

वहीं, पूर्व अफ़गानिस्तान कप्तान के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, जो 24 महीने की अवधि के भीतर उनका पहला अपराध है। गुलबदीन नैब ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। इस वजह से औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।

बराबरी पर है सीरीज

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज 1 1 की बराबरी पर है। पहले मैच में जिम्बाब्वे ने सभी को चौकाते हुए अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था। हालांकि इसके बाद दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को 50 रन से हरा दिया था।

 

दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 103 रन पर ही सिमट गई थी। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए थे। वहीं, मुजीब ने 2 विकेट हासिल किए थे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 14, 2024 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें