---विज्ञापन---

गाबा में फिर गलती कर बैठे हैं कप्तान रोहित! टीम इंडिया को भुगतना ना पड़ जाए खामियाजा

रोहित शर्मा गाबा टेस्ट के पहले ही दिन बड़ी चूक कर बैठे हैं। भारतीय कप्तान के फैसले पर मैथ्यू हेडन ने सवाल खड़े किए हैं।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 14, 2024 17:02
Share :
Rohit Sharma

IND vs AUS 3rd Test: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। सीरीज का तीसरे टेस्ट मैच का आगाज गाबा के मैदान पर हो चुका है। हालांकि, टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा और सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बड़ी गलती कर बैठे हैं, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है। रोहित के फैसले से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन भी पूरी तरह से हैरान हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 28 रन लगा लिए हैं।

रोहित का फैसला पड़ ना जाए भारी

दरअसल, मैथ्यू हेडन रोहित शर्मा के टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने के फैसले से पूरी तरह से हैरान हैं। हेडन के मुताबिक, पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही थी, ऐसे में रोहित का यह निर्णय काफी चौंकाने वाला रहा। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मैं काफी सरप्राइज हूं कि रोहित ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। मुझे लगा कि रोहित ने यह फैसला वेदर को देखते हुए लिया है। पिछले दो हफ्ते में यहां पर 12 इंच के आसपास बारिश हुई है।”

---विज्ञापन---


हेडन ने कहा कि पिच को देखते हुए पहले बैटिंग करना ज्यादा समझदारी का फैसला होता। पूर्व कंगारू ओपनर के मुताबिक, पहले दो दिन पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी रहने वाली है और उसके बाद पिच में दरारें पड़ सकती हैं, जिसका फायदा स्पिन बॉलर्स को मिलेगा।

अगले चार दिन भी बारिश की संभवाना

गाबा के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का नतीजा निकल पाएगा या नहीं, यह बड़ा सवाल है। टेस्ट के आखिरी तीन दिन भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। तीसरे दिन बारिश होने की संभावना 69 प्रतिशत है, जबकि चौथे दिन बारिश के चांस सबसे ज्यादा 84 प्रतिशत हैं। गाबा टेस्ट के आखिरी दिन भी इंद्र देव मैच का मजा किरकिरा करने की पूरी तैयारी में हैं। लास्ट दिन बारिश होने की संभावना 56 प्रतिशत से ज्यादा है। यानी कुल मिलाकर गाबा टेस्ट में बारिश लगातार खलल डालती रहेगी। तीसरे टेस्ट का अंत अगर ड्रॉ पर होता है, तो टीम इंडिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह भी मुश्किल हो जाएगी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 14, 2024 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें