IND vs AFG: सुपर 8 में भारत और अफगानिस्तान के बीच आज मैच होना है। इस मैच में सभी की निगाह विराट कोहली पर टिकी हुई है। विराट कोहली अभी तक टी 20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप में सिर्फ 29 रन ही बनाए हैं। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में विराट कोहली आज बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा धमाका कर सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड
विराट कोहली का बल्ला भले ही अभी तक T20 वर्ल्ड कप में शांत रहा है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद दमदार रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी 20 मैच में 145 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो फिफ्टी बनाई हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 64 रहा है। उनका औसत बांग्लादेश के खिलाफ 145 का रहा है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा धमाका कर सकते हैं।
संघर्ष कर रहे हैं विराट कोहली
ग्रुप स्टेज में विराट कोहली एक बार भी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए थे। इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी विराट कोहली ने 24 गेंदों में 24 बनाए थे। जिसके बाद से उनकी फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने RCB के लिए 700 से ज्यादा रन बनाए थे।
Virat Kohli and Rohit Sharma getting in a net session ahead of India’s #T20WorldCup clash against Bangladesh 👀 pic.twitter.com/jA0NsM7rEb
— ICC (@ICC) June 22, 2024
संजू को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वो लगातार मिडिल आर्डर में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया आज के मैच के लिए संजू सैमसन को मौका दे सकती है। संजू इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: लगातार 6 मैच जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक सकती है साउथ अफ्रीका
ये भी पढ़ें:- IND Vs BAN: मैच से पहले रोहित, विराट और जडेजा ने किया ये काम, तीनों हैं आउट ऑफ फॉर्म
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, फंस गया साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का सेमीफाइनल टिकट