T20 World Cup 2024 Super Over Tie Result: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का तीसरा मुकाबला टाई हो गया। यह मैच ओमान और नामीबिया के बीच खेला गया, जो कि टाई हो गया। इसके बाद इस मैच का रिजल्ट सुपरओवर में निकाला गया। सुपर ओवर में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बना दिए, इसके जवाब में ओमान सिर्फ 10 रन ही बना पाया। इस तरह नामीबिया ने सुपर ओवर का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता, तो मैच का रिजल्ट कैसे निकलता। चलिए हम आपको बताते हैं इस विश्व कप में अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो मैच का अंजाम कैसे निकलेगा।
– USA chased down 3rd highest total in T20 WC history.
---विज्ञापन---– PNG took the game till the last vs WI.
– Super Over finish between NAM vs OMAN.
---विज्ञापन---Three games happened and all 3 Matches was blockbuster in this T20 World Cup – What a great way to start T20 WC. pic.twitter.com/AYeEE7CUnE
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 3, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: लाइव मैच में ‘गुलु-गुलु’, भारत-बांग्लादेश मैच में कपल के रोमांस का वीडियो वायरल
सुपर ओवर हुआ टाई तो क्या होगा
आईसीसी के नियम के मुताबिक, अगर आईसीसी टी20 विश्व कप का कोई मुकाबला टाई हो जाता है, तो इसके बाद सुपर ओवर होगा। वहीं, अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है और मैच का अंजाम नहीं निकल पाता है, तो इस परिस्थिति में फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा। नियम के मुताबिक जब तक मैच का अंजाम नहीं निकल जाता है, तब तक सुपर ओवर खेला जाएगा। इससे साफ है कि मैच में रोमांच कम नहीं होगा और आखिरकार फैसला सुपर ओवर से ही निकलेगा।
USA chased down 3rd highest total in T20 WC history.
– PNG took the game till the last vs WI.
– Super Over finish between NAM vs OMAN.
Three games happened and all 3 Matches was blockbuster in this T20 World Cup – What a great way to start T20 WC.#ICCMansT20WorldCup2024 pic.twitter.com/KwbudEdvpE
— Sanjeev Harnandan (@SanjeevHrnandan) June 3, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में हॉटस्टार ने कर दिया अनर्थ, 2 टीमों में दिखे 5-5 पांड्या!
T20 विश्व कप में अभी तक हो चुके हैं 3 सुपर ओवर
बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप में अभी तक कुल 3 मुकाबले टाई हुए हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच टाई हुआ था। यह मैच आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में खेला गया था। बाद में मैच का रिजल्ट निकालने के लिए बॉल आउट कराया गया, जिसे भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया था। इसके बाद दूसरा मुकाबला आईसीसी टी20 विश्व कप 2012 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच टाई हुआ था। इस मैच को सुपर ओवर में श्रीलंका ने जीत लिया था। श्रीलंका ने सुपर ओवर में 17 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 7 रन ही बना पाया था। अब तीसरा मुकाबला ओमान और नामीबिया के बीच टाई हुआ है, जिसे नामीबिया ने जीत लिया है।