---विज्ञापन---

T20 WC 2024 से पहले ICC लाया नया नियम, इस गलती पर लगेगी 5 रनों की पेनल्टी

ICC New Rule For T20 WC 2024: टी20 विश्व कप से पहले आईसीसी ने नया नियम लागू कर दिया है। आईसीसी के इस नए नियम से टूर्नामेंट और अधिक रोमांचक होने वाला है। इससे गेंदबाजी कर रही टीम को काफी नुकसान हो सकता है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Mar 15, 2024 15:29
Share :
T20 World Cup 2024 ICC New Rule Stop Clock rule permanent
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024।

ICC New Rule For T20 WC 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के जून महीने में खेला जाएगा। लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई। सभी टीमें विश्व कप को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गई है और खिताब अपने नाम करने के लिए कमर कस चुकी हैं। दूसरी ओर आईसीसी भी लगातार इसी कोशिश में जुटी है कि इस टूर्नामेंट को और अधिक रोमांचक बनाया जा सके। आईसीसी ने विश्व कप 2024 के मद्देनजर काफी अहम फैसला लिया है। आईसीसी ने विश्व कप के लिए नया नियम लागू कर दिया है। इससे बल्लेबाजी कर रही टीम को काफी फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:-  IPL 2024 DC SWOT Analysis: पंत की वापसी, दिल्ली का दिखेगा दम; जानें टीम की संभावित Playing 11

क्या है पूरा नियम

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 को लेकर जो नया नियम लाया है, उसका नाम स्टॉप क्लॉक रूल है। इस नए नियम के आने से मैच निश्चित समय पर समाप्त हो सकेगा। इस नियम के अनुसार गेंदबाजी कर रही टीम को प्रत्येक ओवर के बाद दूसरा ओवर डालने के बीच 1 मिनट का समय मिलेगा। इसे आसान भाषा में समझें तो मैदान पर फील्डिंग कर रही टीम को एक ओवर समाप्त होने के बाद 1 मिनट के भीतर दूसरा ओवर शुरू करनी होगी। हर ओवर के बाद स्क्रीन पर 1 मिनट का स्टॉप क्लॉक चालू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: केएल राहुल के ससुर ने दामाद से की ‘गद्दारी!’ लखनऊ नहीं इस टीम को करेंगे सपोर्ट

गलती की तो लगेगी पेनल्टी

आईसीसी की ओर से विश्व कप 2024 को लेकर काफी सख्त फैसले लिए जा रहे हैं। अगर कोई टीम स्टॉप क्लॉक नियम का उल्लंघन करती है, तो उन पर 5 रनों का जुर्माना भी लगाया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि टीम पर जुर्माना एक गलती पर नहीं, बल्कि 3 गलती पर लगेगा। अगर कोई टीम एक बार ओवर डालने में देरी करती है, तो उन्हें वॉर्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा। अगर वह टीम दूसरी बार गलती करती है, फिर भी उन्हें वॉर्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा। लेकिन अगर टीम से ये गलती तीसरी बार होती है, तो उन पर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी जाएगी। इससे बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल जाएगा, जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम को काफी नुकसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- RCB और MI में किसका पलड़ा भारी, क्या कहते हैं दोनों टीमों के पुराने आंकड़े

भारत के मैच का शेड्यूल

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होने वाली है। वहीं, इस आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है। इसके अलावा भारत का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। तीसरा मुकाबला यूएसए के खिलाफ 12 जून को खेला जाएगा। भारत अपना विश्व कप का चौथा मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलने वाला है।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Mar 15, 2024 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें