T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। विश्व कप से पहले अब पाक टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बीच ही पाक टीम का विश्व कप के लिए ऐलान हो सकता है। वहीं उससे पहले अब पाक टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज के विश्व कप में खेलने की संभावनाएं खत्म हो गई है।
इंग्लैंड सीरीज से किया था रिलीज
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की। इंग्लैंड सीरीज के लिए हसन अली को चोटिल हारिस राउफ की जगह टीम में शामिल किया गया था। वहीं सीरीज पहले मैच से पहले ही हसन अली को टीम से रिलीज कर दिया गया था। वहीं अब काउंटी क्रिकेट के लिए वारविकशायर ने अपना स्क्वाड जारी किया है। जिसमें हसन अली भी शामिल हैं। जिसके बाद अब हसन विश्व कप में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
Warwickshire pic.twitter.com/OEf6kPt89v
— The Cricket Draft (@thecricketdraft) May 23, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: SRH या RR… किसकी जीत से KKR को फायदा, समझें ये अनोखा समीकरण
पीसीबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा था कि हसन अली को टीम प्रबंधन ने काउंटी क्रिकेट में अपनी सेवाएं जारी रखने का फैसला किया है। जिसके चलते उनको इंग्लैंड सीरीज से रिलीज कर दिया गया। हसन को हारिस राउफ के कवर के रूप में शामिल किया गया था। बता दें, साल 2021 विश्व कप के बाद से हसन अली ने बहुत कम टी20 मैच खेले हैं।
Update on Hasan Ali
Details here ⤵️ https://t.co/m1a87uAhOw
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) May 22, 2024
फैंस को पाक टीम स्क्वाड का इंतजार
टी20 विश्व कप 2024 के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी फैंस को पाक टीम स्क्वाड का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार 25 मई तक पाक क्रिकेट बोर्ड 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 से पहले फुस हो गई बांग्लादेश, USA ने बनाई अजेय बढ़त