T20 World Cup 2024 AUS vs BAN: टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। बांग्लादेश के खिलाफ पैट कमिंस ने विकेटों की हैट्रिक ली। इसके साथ ही टी20 विश्व कप में कमिंस हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। कमिंस ने 2 लगातार विकेट अपने एक ओवर में चटकाए, जबकि तीसरा विकेट अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर चटकाया।
कमिंस से पहले ब्रेट ली कर चुके हैं ये कारनामा
टी20 विश्व कप में पैट कमिंस से पहले हैट्रिक लेने का कारनामा पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली कर चुके हैं। विश्व कप 2007 में ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी। जिसके बाद अब कमिंस ने भी बांग्लादेश के खिलाफ ही ये कारनामा करके दिखाया है। इस मैच में कमिंस ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
𝐇𝐚𝐭-𝐭𝐫𝐢𝐜𝐤 𝐟𝐨𝐫 𝐏𝐚𝐭𝐫𝐢𝐜𝐤!🎩#PatCummins becomes only the second Australian after Brett Lee to claim a hattrick in T20 World Cup.
The Australian star has light up Super Contest of the 𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 with three key wickets. 🤩#AUSvBAN | LIVE NOW |… pic.twitter.com/JD1JlSHgwP
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) June 21, 2024
ये भी पढ़ें:- एक ही गेंद पर नो-बॉल, हिट-विकेट और रन-आउट, फिर भी बल्लेबाज निकला नॉटआउट; देखें Video
Hattrick for pat Cummins
• 2nd Australia to take a WT20 hattrick
•only the 7th player to take a WT20 hattrickLiterally, is there anything Pat can’t do? pic.twitter.com/Zx7lDOv9gY
— Rafi (@rafi4999) June 21, 2024
बांग्लादेश ने बनाए 140 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान शांतो ने 5 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा तौहीद हृदोय ने 40 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा एडम जैम्पा ने 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: हार्दिक पांड्या ने लगाए दो गगनचुंबी छक्के, एक लगा शीशे पर तो दूसरा गिरा मैदान के बाहर, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया ने हिलाई सुपर-8 की पॉइंट्स टेबल, अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका