T20 World Cup 2007 IND vs PAK Final: आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस सीजन भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार आमना-सामना हुआ और दोनों बार भारतीय टीम को जीत मिली थी। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है, वह रोमांच से भरपूर होता है, लेकिन विश्व कप 2007 के फाइनल मुकाबले में सिर्फ रोमांच नहीं था। इस मैच में एक्शन, थ्रिलर, रोमांच सब कुछ देखने को मिला था। यह मुकाबला किसी तराजू पर बैठा था, जो हर पल अपनी पाली बदल रहा था। आज हम आपको इस मैच का रोमांच बताएंगे। फाइनल मुकाबले में आखिर कैसे टीम इंडिया की जीत हुई थी।
T20 WC 2007-
His 1st Match Ind 33-3 in 5.1 Overs
Then Rohit Scored brilliant 50*
In Final vs Pak Scored 16 ball 30* & Ind won by 5 runs
I think that was the most important knock of tournament – Yuvi---विज्ञापन---The Unsung Hero Of T20 WC 2007 – Rohit Sharma @ImRo45 pic.twitter.com/2lh2iIItRC
— ADARSH (@Adarshdvn45) May 25, 2021
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- क्या T20 WC 2024 से पहले एक-दो नहीं…कुल 3 ग्रुपों में बंटी टीम इंडिया? जानें किस ग्रुप में कौन खिलाड़ी
भारत ने पाकिस्तान को दिया 158 रनों का लक्ष्य
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 157 रन टांग दिए। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इस मैच में 54 गेंदों में शानदार 75 रनों की पारी खेली थी। यह मैच इसलिए भी अहम था क्योंकि इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच इस सीजन आमना-सामना हुआ था, जो कि बेहद रोमांचक हुआ, जिसमें बॉल आउट के बाद टीम इंडिया की जीत हुई थी। फाइनल मैच में गंभीर के अलावा रोहित शर्मा ने इस मैच में 30 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने इस मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके थे। भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था।
This is the post match presentation of the famous Ind Vs Pak T20 WC Final 2007. To open your eyes & actually see the reality of the World notice how Shoaib Malik thanks “Muslims all over the world”. Please understand, they do not see themselves as part of any nation.#HarGharModi pic.twitter.com/9AbskVtVvL
— Ankit Kumar (@indianankit1) May 14, 2019
ये भी पढ़ें:- IND-PAK मैच से पहले PCB में शुरू हुई गुटबाजी, पूर्व पीसीबी प्रमुख ने अपने ही मैनेजमेंट को धोया
77 रन पर पाकिस्तान के गिर गए थे 6 विकेट
पाकिस्तान की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान को 2 रन पर ही पहला झटका लग गया। इसके बाद सिर्फ 77 रन बनाने तक पाकिस्तान 6 विकेट गंवा चुका था। यहां से लगा कि भारत के लिए लक्ष्य डिफेंड करना आसान होगा और टीम इंडिया आसानी से मैच जीत लेगी। लेकिन आखिरी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कप्तान मिस्बाह उल हक मैदान पर टिक गए। सोहेल तनवीर और यासिर अराफात ने भी उनका अच्छा साथ दिया और मैच को आखिरी ओवर तक लेकर पहुंच गया। मिस्बाह ने इस मैच में 38 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली।
MS Dhoni
After, IND vs Pak t20 WC Final, 2007 pic.twitter.com/ooDTxeUbGj
— Aditya Mohite (@aditya_mohite25) July 14, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या होता है RTM? जिसकी मदद से दूसरे टीम के खिलाड़ी को छीन सकती है फ्रेंचाइजी
आखिरी ओवर का कैसा था रोमांच
आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए जोगिंदर शर्मा आए। इस ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी, मिस्बाह शुरुआती 2 गेंदों में 2 चौके जड़ चुके थे। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 4 गेंदों में 6 रन की जरूरत थी। जो मैच भारत के पक्ष में जाता दिख रहा था, वह एक बार फिर पलट गया था। यहां से लगा कि भारत ने मैच गंवा दिया है। लेकिन अगली ही गेंद पर जोगिंदर शर्मा ने गेंद डाली, जिस पर मिस्बाह ने श्रीसंत को कैच थमा दिया। तरह भारत ने टी20 के पहले ही विश्व कप को अपने नाम कर लिया। भारत ने इस रोमांचक मैच को 5 रनों से अपने नाम कर लिया।