---विज्ञापन---

सुशीला मीणा की घातक गेंदबाजी, क्लीन बोल्ड हो गए खेल मंत्री; RCA ने दिया बड़ा तोहफा

Sushila Meena Video : सुशीला मीणा का नया वीडियो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर क्लीन बोल्ड किया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 6, 2025 10:49
Share :
sushila meena
sushila meena

Sushila Meena Video: राजस्थान की एक बेटी जिसका नाम सुशील मीणा है, आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। सुशीला अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर वायरल हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी सुशीला से काफी प्रभावित हुए थे, जिसके बाद सचिन ने इस लड़की के गेंदबाजी करने वाले वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इस लड़की का गेंदबाजी एक्शन काफी हद तक टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान जैसा ही है। वहीं अब सुशीला मीणा का नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को गेंदबाजी करते हुए दिखाईं दे रहीं हैं।

सुशीला ने राज्यवर्धन सिंह को किया क्लीन बोल्ड

सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में सुशीला मीणा खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह को गेंदबाजी करते हुए दिखीं, जिसमें उन्होंने खेल मंत्री को क्लीन बोल्ड किया। राज्यवर्धन सिंह राठौर भी सुशीला मीणा की शानदार गेंदबाजी पर चकमा खा गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- गेंद की जगह बल्ले से चमके फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी, आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला को लिया गोद

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा की शानदार गेंदबाजी से प्रभावित होकर अब उनको गोद ले लिया है। जिसके बाद अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सुशीला की पढ़ाई-लिखाई और उनके प्रैक्टिस का सारा खर्चा उठाएगी। वहीं आरसीए के ऑफिस में सुशीला और उनके पिता का सम्मान किया गया। इस मौके पर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य एवं कानून मंत्री जोगाराम पटेल, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बियाणी ने सुशीला मीणा का सम्मान किया। इसके अलावा सुशीला मीणा को क्रिकेट किट भी दी गई।

---विज्ञापन---

3 साल से खेल रहीं क्रिकेट

सुशीला मीणा का कहना है कि वे पिछले 3 साल से क्रिकेट खेल रहीं हैं। फिलहाल सुशीला क्लास पांच में पढ़ती हैं। स्कूल में बच्चों को क्रिकेट खेलता देख उनके मन में भी क्रिकेट खेलने का सवाल उठा। इसके बाद सुशीला ने खेलना शुरू किया। अब सुशीला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें:- लगातार 66 टेस्ट खेले, महज 1 बार टीम से हुए थे ड्रॉप; कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट को दिलाई थी नई पहचान

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 06, 2025 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें