Suryakumar Yadav: टी-20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है. टीम इंडिया विश्व कप 2026 की बड़ी दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि विश्व कप भारत की सरजमीं पर हो रहा है. साल 2024 में खेले गए टी-20 विश्व कप को टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम कर चुकी है. अब सूर्यकुमार यादव आगामी विश्व कप 2026 में भारत की कमान संभालेंगे. हालांकि इस टूर्नामेंट की तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए सूर्या और शिवम दुबे बड़े टूर्नामेंट में नजर आने वाले हैं.
सूर्या खेलेंगे बड़ा टूर्नामेंट
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर आने वाले हैं. मुंबई के चीफ सिलेक्टर ने इस बात की पुष्टि की. मुंबई के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने कहा कि “मैंने आज दोपहर सूर्या से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि वह पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे. शिवम के साथ भी यही स्थिति है. हम शुक्रवार को टीम का चयन करेंगे. हम कल चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.” सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2025-26 में मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 26 नवंबर को रेलवे के खिलाफ करेगी.
सूर्या और दुबे भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2026 में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. दोनों खिलाड़ी ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले अग्निपरीक्षा से गुजरेंगे शुभमन गिल, टीम इंडिया की अटकी होंगी सांसें!
एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर चुकी है टीम इंडिया
एशिया कप 2025 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया था. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 3 बार भिड़ंत हुई थी और तीनों ही बार टीम इंडिया ने मुकाबला जीता था. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक एक भी सीरीज नहीं गंवा पाई है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले सामने आई पिच की पहली तस्वीर ने हर किसी को चौंकाया! टीम इंडिया को रहना होगा सावधान










