---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को किस खिलाड़ी की खलने वाली है कमी? सुरेश रैना ने बताया नाम

Suresh Raina: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम से सुरेश रैना खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि एक खिलाड़ी की कमी टीम को खलने वाली है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Jan 19, 2025 20:42
Share :

Champions Trophy 2025: 18 जनवरी को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐलान कर दिया है। टीम में कई खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि कई खिलाड़ी नजरअंदाज भी हुए हैं। ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, नितीश कुमार रेड्डी जैसे स्टार खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने एक खिलाड़ी को न चुनकर गलती कर दी है। इस खिलाड़ी की कमी टीम इंडिया को मेगा इवेंट में खलने वाली है।

सुरेश रैना ने बताया नाम

सुरेश रैना को लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेम का पासा किसी भी वक्त पलट सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रैना ने कहा कि सूर्या विश्व कप 2023 टीम का अहम हिस्सा थे। वह एक ऐसा खिलाड़ी है, जो मैदान के किसी भी ओर शॉट खेल सकता है। वह अपने शानदार खेल से किसी भी विरोधी टीम पर हावी हो सकता है। अगर सूर्या टीम में होते तो वह एक्स फैक्टर होते। टीम इंडिया को उसकी कमी खलेगी। अब जिम्मेदारी 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर होने वाली हैं, जो आउट ऑफ फॉर्म हैं।

---विज्ञापन---

कैसा रहा है सूर्या का वनडे रिकॉर्ड?

भले ही सुरेश रैना सूर्यकुमार यादव की वकालत कर रहे हैं। लेकिन सूर्या के वनडे आकंड़े बेहद ही खराब रहे हैं। भारत के लिए 37 वनडे मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं। उन्होंने इस दौरान 25.76 की औसत के साथ 773 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं जमाया है।

सिराज की हो सकती है एंट्री- रैना

रैना का मानना है कि मोहम्मद सिराज अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह बना सकते हैं। क्योंकि जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोटिल चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में बुमराह को पीठ में ऐंठन हो गई थी। वह इस चोट से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में अगर वह मेगा इवेंट से पहले पूरी तरीके से फिट नहीं होते हैं तो सिराज भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीमें 12 फरवरी तक अपने दल में बदलाव कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: क्या हेड कोच गौतम गंभीर की हुई ‘अनदेखी’, इस खिलाड़ी को लेकर कप्तान रोहित संग दिखे मतभेद

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Jan 19, 2025 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें