Suresh Raina Shahid Afridi: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले दोनों देशों के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। और तो और कुछ पूर्व खिलाड़ी भी इस राइवलरी में शामिल होते नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले आईपीएल के दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना ने लाइव कमेंट्री में शाहिद अफरीदी का नाम लेकर एक चर्चा छेड़ दी थी।
सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं…
रैना ने रिटायरमेंट वापस लेने के सवाल पर कहा था- ”सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं।” रैना का ये बयान वायरल होने के बाद एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी। जर्नलिस्ट ने शाहिद अफरीदी को टी-20 वर्ल्ड कप का एम्बेसेडर बनाने पर ट्रोल किया था। जिस पर रैना ने भारत-पाकिस्तान मैच की याद दिलाते हुए मुंहतोड़ जवाब दे दिया था। अब इस पूरे विवाद के बाद खुद शाहिद अफरीदी का बयान सामने आया है।
ICC has named Shahid Afridi as ambassador for ICC T20 World Cup 2024.
Hello Suresh Raina ? pic.twitter.com/IvHOIYoJ8j
---विज्ञापन---— ٰImran Siddique (@imransiddique89) May 24, 2024
रैना को किया था कॉल
अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि उन्होंने सुरेश रैना को कॉल किया था। अफरीदी ने कहा- रैना और मैं काफी क्रिकेट साथ खेले हैं। वह काफी अच्छे इंसान हैं। कभी-कभी लाइटर मूड में कोई बात कही जाती है, मैंने भी इसके बारे में सोशल मीडिया पर ही देखा था। मेरी रैना से फोन पर बात हुई है। उसे मैंने अपने छोटे भाई की तरह समझाया। उसने उस चीज को रियलाइज किया है। उसने मुझसे कहा कि शाहिद भाई ट्वीट डिलीट कर देता हूं। मुझे लगता है कि कभी-कभी चीजें हो जाती हैं, लेकिन गलती के बाद किसी चीज को रियलाइज करना, ये एक अच्छे इंसान की निशानी है।
First of all, Suresh Raina can’t even come close to the aura of Shahid Afridi. Secondly, this reply is not witty; rather, it shows how Suresh Raina has been rattled like an average street troll. Thirdly, Shahid Afridi also has the 2009 T20 World Cup at his house. Fourthly, Shahid… pic.twitter.com/hf7rSUj5Ig
— Saqib Hussain (@SaqiRebel) May 24, 2024
रैना के पोस्ट में क्या था?
रैना ने अपने पोस्ट में लिखा था- ”मैं ICC का एम्बेसेडर नहीं हूं, लेकिन मेरे घर पर 2011 विश्व कप है। क्या तुम्हें मोहाली का मैच याद है? उम्मीद है कि इससे आपको कुछ ‘बेहतरीन लम्हों’ को याद करने का मौका मिल सकेगा। शाहिद अफरीदी इसके साथ ही युवराज सिंह जैसे दिग्गजों से दोबारा मुलाकात के लिए एक्साइटेड नजर आए। युवराज सिंह को भी आईसीसी ने एम्बेसडर बनाया है। अफरीदी ने कहा- युवी से काफी अर्से बाद भारत पाकिस्तान के मैचों में मुलाकात होगी।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया को दोबारा वर्ल्ड कप नहीं जीतने देगी ये टीम, दिग्गज ने चैंपियंस को दी चेतावनी
ये भी पढ़ें: IND Vs PAK: वेन्यू बदलने से लेकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे तक, पढ़ें विश्व कप में भारत-पाक मैच के विवाद
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 5 क्रिकेटर, 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: कोहली ओपनर…अर्शदीप बाहर…ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की सबसे खतरनाक प्लेइंग 11