Suresh Raina World 11: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जिसके लिए रैना इंग्लैंड में मौजूद हैं। आज इंडिया चैंपियंस का पहला मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस के साथ होने वाला था, लेकिन अब ये मैच रद्द हो चुका है। इस दौरान सुरेश रैना ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड-11 टीम को चुना जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के 2 पूर्व और दिग्गज कप्तान एमएस धोनी-विराट कोहली को ही न चुनकर हर किसी को हैरान कर दिया है। सुरेश रैना ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह तक को अपनी वर्ल्ड-11 में चुना है।
अलग-अलग देशों के दिग्गजों को किया शामिल
सुरेश रैना ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड-11 में अलग-अलग दौरे के अलग-अलग देशों के दिग्गजों को चुना है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर पूर्व खिलाड़ी ने ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर को टीम में चुना है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, ऑलराउंडर युवराज सिंह को रखा गया है। इसके अलावा इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी रैना ने चुना है। वहीं गेंदबाजी में सुरेश ने अनिल कुंबले, शेन वॉर्न, हरभजन सिंह और सकलैन मुश्ताक को चुना है।
Former Indian cricketer Suresh Raina names his Best World XI for the ongoing World Championship of Legends 2025.
What’s your XI? pic.twitter.com/U3xRDOPQPB
---विज्ञापन---— CricTracker (@Cricketracker) July 19, 2025
सुरेश रैना को एमएस धोनी और विराट कोहली का काफी करीबी माना जाता है और इन दोनों दिग्गजों के साथ रैना ने काफी क्रिकेट भी खेला है। इसके अलावा धोनी-कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी अलग छाप छोड़ी है फिर भी रैना ने दूसरे दिग्गजों को इन दोनों क्रिकेटर्स से ऊपर रखा है।
🚨 RAINA BOYCOTTS PAKISTAN. 🚨
– Suresh Raina has boycotted the match Vs Pakistan in the WCL. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/6wzcjzHZsm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 19, 2025
सुरेश रैना की ऑल टाइम वर्ल्ड-11
ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, युवराज सिंह, इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, अनिल कुंबले, शेन वॉर्न, हरभजन सिंह और सकलैन मुश्ताक।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK मुकाबले पर छिड़ गया ‘घमासान’, गुस्से में ‘आग बबूला’ हुआ पूरा हिंदुस्तान