Mohammed Shami: मोहम्मद शमी इन दिनें टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था. फिलहाल वह टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. शमी अपनी पत्नी हसीन जहां से दूर रहते हैं. हसीन जहां ने हाल ही में गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग की थी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने हसीन को फटकार लगाते हुए शमी का समर्थन किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने हसीन जहां के गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है. इससे पहले कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को हसीन जहां को डेढ़ लाख रूपये और बेटी के लिए ढ़ाई लाख रूपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था. शमी फिलहाल 4 लाख रुपये अपनी बेटी और पत्नी को भत्ता के रूप में देते हैं. इसके बावजूद हसीन ने 10 लाख रुपये भत्ता के रूप में देने की मांग की थी.
सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि क्या 4 लाख रुपये प्रति माह पहले से ही बहुत ज्यादा पैसा नहीं है?” अपनी याचिका में हसीन जहां ने तर्क दिया कि शमी की कमाई और जीवनशैली को देखते हुए यह राशि कम है और उन्होंने अदालत से गुजारा भत्ता बढ़ाने की अपील की थी. बहरहाल, बेंच ने शमी और पश्चिम बंगाल सरकार दोनों से चार हफ्तों के अंदर जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई दिसंबर में होगी.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत ने फिर पाकिस्तान को चटाई धूल, रॉबिन उथप्पा बने जीत के हीरो
शमी पर लगाए गंभीर आरोप
मोहम्मद शमी ने मॉडल हसीन जहां से साल 2014 में शादी की थी. हालांकी शादी के 4 साल बाद दोनों अलग हो गए. दोनों साल 2018 में अलग हो गए. हसीन जहां ने पोस्ट में लिखा था कि मेरी आखिरी सांस तक हमारा रिश्ता मजबूत रहेगा, इंशाअल्लाह. अब बस आपको तय करना है कि यह रिश्ता किस तरह का मजबूत होगा. सात साल से हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. तुम्हें इससे क्या हासिल हुआ? चरित्रहीन, लालची और मतलबी होने की वजह से आपने अपने ही परिवार को बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें- हिंदुस्तान ने किया ‘हॉकी की गोल्डन स्टिक’ का सम्मान, 100 साल की गौरव गाथा का बढ़ा तिरंगे के साथ मान










