---विज्ञापन---

खेल

IPL के इतिहास में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने Sunil Narine, ईडन गार्डन्स के मैदान पर किया बड़ा कमाल

सुनील नरेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इतिहास रच डाला। नरेन ने केकेआर की ओर से खेलते हुए 200 विकेट पूरे किए।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 3, 2025 23:29
Sunil Narine

Sunil Narine: आईपीएल इतिहास में जो कोई गेंदबाज आजतक नहीं कर सका वो सुनील नरेन ने कर दिखाया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया मैच नरेन के लिए ऐतिहासिक बन गया। नरेन ने चार ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च करते हुए एक विकेट अपने नाम किया। हालांकि, एक विकेट लेने के साथ ही नरेन ने केकेआर की ओर से खेलते हुए 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। केकेआर ने एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद को 80 रनों से रौंद डाला, जो एसआरएच की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भी रही।

नरेन ने रचा इतिहास

सुनील नरेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद किफायती गेंदबाजी की और बीच के ओवर्स में एसआरएच के बल्लेबाजों को बांधकर रखा। चार ओवर के स्पेल में नरेन ने 30 रन खर्च करते हुए कामिंदु मेंडिंस का बड़ा विकेट अपने नाम किया। इस विकेट के साथ ही नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 200 विकेट भी पूरे कर लिए। नरेन यह कारनामा करने वाले आईपीएल में पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा का नाम दर्ज है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 195 विकेट चटकाए। टी-20 के इतिहास में एक टीम की ओर से खेलते हुए 200 विकेट लेने वाले नरेन दुनिया के महज दूसरे ही गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ समित पटेल कर सके हैं। समित ने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए 208 विकेट चटकाए।

---विज्ञापन---

केकेआर ने दर्ज की धमाकेदार जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 80 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 50 रन का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की पूरी टीम सिर्फ 120 रन बनाकर ढेर हो गई। कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट झटके। वहीं, वरुण चक्रवर्ती की झोली में भी 3 विकेट आए। आंद्रे रसेल ने दो विकेट अपने नाम किए। रनों के लिहाज से यह हैदराबाद की आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी हार है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 03, 2025 11:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें