Sunil Gavaskar On Rohit Sharma Virat Kohli: दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा के बाद सोमवार को विराट कोहली ने भी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। दोनों खिलाड़ी टी-20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। टेस्ट से संन्यास के बाद सभी के मन में यह सवाल है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी कब तक वनडे खेलते रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि विराट और रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखेंगे। इस पूरे मुद्दे पर अब दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।
गावस्कर को लगता है कि ये दोनों दिग्गज 2027 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने दावा किया कि भले ही दोनों खिलाड़ी इस फॉर्मेट में सबसे बड़े नाम हैं, लेकिन वे शायद उस समय टीम में न हों। उन्होंने ‘स्पोर्ट्स टुडे’ से बात करते हुए कहा, ‘यह चयन समिति की विचार प्रक्रिया होगी। अगर सिलेक्शन कमिटी सोचती है कि वो कर सकते हैं तो दोनों खिलाड़ी इसके लिए वहां मौजूद होंगे। लेकिन जहां तक उनकी व्यक्तिगत राय है, इसकी संभावना कम ही है। मुझे नहीं लगता कि वे तब तक खेलेंगे। लेकिन, कौन जानता है। अगले एक साल में दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आते हैं और लगातार शतक जड़ते हैं, तो भगवान भी उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते।’
Sunil Gavaskar “Virat Kohli and Rohit Sharma will not play 2027 ODI World Cup.” pic.twitter.com/fIt5N8p499
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 12, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब-दिल्ली के बीच रद्द हुए मैच पर आ गया फैसला, BCCI ने मैदान भी बदल डाला
वनडे में दोनों खिलाड़ियों ने किया है राज
विराट और रोहित के नाम वनडे में गजब रिकॉर्ड्स हैं, जो उन्हें इस फॉर्मेट का बेताज बादशाह बनाते हैं। यही वजह है कि दोनों को लेकर उम्मीद की जा रही है कि वो अगले दो साल और खेल सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में दो-दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है। टीम ने पिछले साल रोहित की अगुवाई में फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
रोहित की अगुवाई में भारत ने जीती चैम्पियंस ट्रॉफी
दोनों खिलाड़ियों के रहते टीम हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी को भी जीतने में कामयाब रही, जहां पूरे टूर्नामेंट में रोहित की सेना ने एक भी मैच नहीं गंवाया। रोहित और विराट का पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भी प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां भारत ने एक भी मैच हारे बगैर फाइनल में जगह बनाई थी। टीम हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल की डेट सामने आते ही पंजाब किंग्स के लिए आई अच्छी खबर, 11 साल बाद होगा ऐसा